Bihar Ka Burj Khalifa: देसी मिस्त्री ने 7 धुर जमीन पर दिखाई ऐसी कारीगरी, देखते ही दांतों तले उंगली दबा रहे लोग
Bihar News: बिहार के मसौढ़ी में बनाए गए एक बिल्डिंग की हर तरफ चर्चा हो रही है. लोग इसके बनाने वाले राज मिस्त्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
मसौढ़ी: बिहार और बिहारियों की जुगाड़ वाली तकनीक पूरी दुनिया में मशहूर है. आए दिन बिहारियों के अनोखे कामों की चर्चा होते रहती है. आज हम आपको बिहार के एक ऐसे कंस्ट्रक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल बिहार की राजधानी पटना से मसौढ़ी में महज 7 धुर की जमीन पर चार मंजिला इमारत बनाया गया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वहीं इस इमारत को खास इसलिए भी माना जा रहा है कि इसे ना तो किसी इंजीनियर ने बनाया है और न ही इसके लिए इंजीनियर से कोई नक्शा निकाला गया है. इस इमारत को देसी राजमिस्त्री द्वारा बनाया गया है. महज 7 धुर में बने इस इमारत को कोई बुर्ज खलीफा कह रहा है तो कोई इसे समोसा बिल्डिंग कह रहा है.
मसौढ़ी में बना यह चार मंजिला इमारत अब शहर की नई पहचान बन गई है. लोग यहां ठहरकर इस कलाकारी को देखते हैं और इसके बनाने वाले कारीगर की तारीफ करते हैं. इस बिल्डिंग के मालिक सुभाष कुमार ने बताया कि हर फ्लोर पर दो रूम है और यह कमाल गांव के ही राजमिस्त्री ने किया है. उस मिस्त्री ने ही इसका नक्शा भी बनाया है. हमने जब उससे 7 धुर जमीन में घर बनाने को कहा तो उनसे काफी विश्वास था कि वो इस काम को कर देगा. मकान को इस तरह बनाया गया है कि चारो तरफ से अंदर हवा आ सके. इस मंजिले बिल्डिंग का निर्माण एक साल में हुआ है. मकान तैयार होने के बाद काफी अच्छा लगा था.
मकान मालिक ने बताया कि मकान के पीछे से मात्र एक पीलर दिया गया है. 7 धुर में बने इस मकान को देखकर यहां के सिविल इंजीनियर भी हैरान हैं. 4 मंजिला यह मकान हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा है. वहीं, मकान को देखने आए एक व्यक्ति ने बताया कि पूरे देश के लोग इस मकान को अब जान रहे हैं. पूरे देश में इस मकान की चर्चा हो रही है. इसे लोग बिहार का बुर्ज खलीफा भी कह रहे हैं. यह एक देसी राजमिस्त्री का करिश्मा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!