Bihar News: फर्जी साइट बनाकर देते थे 'प्ले ब्वॉय' की नौकरी का झांसा, ऐसे हुआ रैकेट के भंडाफोड़
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2559998

Bihar News: फर्जी साइट बनाकर देते थे 'प्ले ब्वॉय' की नौकरी का झांसा, ऐसे हुआ रैकेट के भंडाफोड़

Bihar News: बिहार के नालंदा में पुलिस ने बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस में फर्जी साइट बनाकर प्ले ब्यॉज की नौकरी देने का झांसा देने वाले 3 लोगों की गिरफ्तार किया है.

नालंदा की खबर

बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिले के साइबर थाना पुलिस ने अस्थावां थाना पुलिस के सहयोग से उगावा गांव में छापेमारी कर ठगी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग डीपी पर 'प्ले ब्वॉय' प्रोफाइल का रैकेट चलाते थे, जिससे भोले-भाले युवक आकर्षित हो जाते थे. ये युवाओं को प्ले ब्यॉज की सर्विस देने का ऑफर देते थे जिसकी एवज में अच्छा पैसा देने का लालच देते थे। इनके लिए रजिस्ट्रेशन कराने को कहते थे.

साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर ये लोग 'प्ले ब्वॉय' की नौकरी का झांसा देते थे. इस साइट से जुड़ने वाले बेरोजगार युवक को रजिस्ट्रेशन करवाते थे और फिर होटल में लड़कियों से मिलाने के नाम पर पैसे की ठगी की जाती थी. इसके अलावा अन्य तरह का भी लालच देकर ये लोग युवकों से ठगी करते थे. जब पूरी तरह युवक ठग लिए गए, तब उन्हें होश आया. ठगों ने कई सोशल मीडिया साइटों पर अपनी प्रोफाइल बना रखी थी.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दी चुनौती, नरसंहार पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा

उन्होंने बताया कि तकनीकी इनपुट के आधार पर उगावा गांव से ऐसे कार्य में लिप्त रूपेश कुमार, राजेश कुमार और सूरज कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और अन्य लोगों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news