Patna: नीतीश सरकार की कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है. इस दौरान राज्य सरकार ने 6 बड़े फैसले लिए हैं. सरकार ने बिहार में सिंगल यूजेज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है. अब इसके  आयात,निर्यात,भंडारण,उत्पादन और ट्रांसपोर्टेशन पर भी रोक लगा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलालवा सरकार ने कोरोना संक्रमण में ड्यूटी में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक बड़ा फैसला किया है. कोरोना संक्रमण में ड्यूटी में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार एक महीने का अतिरिक्त वेतन भी देगी. वहीं, सरकार 250 एंबुलेंस की खरीदारी भी करेगी. ये एंबुलेंस104 के अंतर्गत चलेगी. इसके अलावा  जर्जर एंबुलेंस को बदल दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: चिराग पासवान को मिला RJD-Congress की तरफ से ऑफर, कहा-हमारे साथ आएं और आगे की लड़ाई लड़ें


मीटिंग में  सीएम पेय जल योजना का एक्सटेंशन दिया गया है. इस योजना को 2021-22 तक के लिए विस्तार मिला है. भवन निर्माण के 42 अभियंताओं को संविदा में भी एक साल का विस्तार किया गया है.  बागडोगरा एक्सपोर्ट के लिए पत्थरो की ढुलाई के लिए छूट दी गई है. बिहार क्षेत्र में 12 प्लस चक्के के मालवाहक से ढुलाई के लिए भी छूट प्रदान की गई है. परिवहन विभाग ने बागडोगरा जाने वाली ट्रकों को पाबंदी से बाहर किया.