चिराग पासवान को मिला RJD-Congress की तरफ से ऑफर, कहा-हमारे साथ आएं और आगे की लड़ाई लड़ें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar920913

चिराग पासवान को मिला RJD-Congress की तरफ से ऑफर, कहा-हमारे साथ आएं और आगे की लड़ाई लड़ें

Bihar Politics: प्रेमचंद्र मिश्रा का कहना है कि चिराग को धोखा दिया गया है. चिराग हमारे साथ आएं और आगे की लड़ाई लड़ें. 

चिराग पासवान को मिला RJD-Congress की तरफ से ऑफर. (फाइल फोटो)

Patna: LJP में जारी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है. पार्टी में अकेले पड़ते नजर आ रहे चिराग पासवान को आरजेडी-कांग्रेस की तरफ से ऑफर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, RJD-Congress ने कहा है कि चिराग पासवान के पास रामविलास पासवान की विरासत है. ऐसे में वे आरजेडी-कांग्रेस के साथ आएं और आगे की लड़ाई लड़ते हुए रामविलास पासवान की विरासत को आगे बढ़ाएं.

दरअसल, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने सोमवार को कहा कि 'LJP को तोड़ने में बीजेपी का भी हाथ है. एलजेपी के सांसदों के साथ BJP के भूपेंद्र यादव और संजय जायसवाल ने भी लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी.' उन्होंने कहा कि 'चिराग को धोखा दिया गया है. चिराग हमारे साथ आएं और आगे की लड़ाई लड़ें.'

ये भी पढ़ें- बिहार: सर्दी-खांसी बुखार से ज्यादा चाचा-भाई ने पहुंचाया चिराग को नुकसान!

इधर, इसे लेकर RJD एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने अपने बयान में कहा कि 'चिराग पासवान नेता हैं, रामविलास पासवान की विरासत उनके हाथ में है. चिराग तेजस्वी यादव के साथ मिलकर आगे की राजनीतिक लड़ाई लड़ें.'

गौरतलब है कि चिराग पासवान को छोड़कर LJP के सभी सांसदों ने पशुपति पारस को अपना नेता मान लिया है. उनका आरोप है कि NDA में रहने के बावजूद भी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. जिसका खामियाजा यह हुआ कि JDU की सीट काफी कम हो गई. जेडीयू के नेता बार-बार यह मुद्दा उठाते रहे हैं कि हमारी जो हार हुई है उसका अहम कारण चिराग पासवान का बयान  हैं.

Trending news