Patna: बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 566 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 14 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोविड-19 की स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 9,466 और संक्रमितों की संख्या 7,16,296 हो गई है. राज्य में इस महामारी से 7,99,481 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,343 हैं. विभाग के अनुसार राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.79 प्रतिशत है.


हालांकि, स्वास्थ्य विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए एक बैठक में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच दर को और बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और प्रतिबंधों में ढील के साथ, लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और एक-दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Corona से मौत के हलफनामे से पटना हाईकोर्ट असंतुष्ट, कहा-विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें


मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण के नए प्रकोप को रोकने के लिए जांच में तेजी और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की जरूरत है.


कोविड स्थिति में सुधार के बाद नौ जून से एक महीने से अधिक समय से चल रहे लॉकडाउन को हटा लिया गया है.


(इनपुट- भाषा)