MPESB Group 5 Recruitment: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों को जल्द ही एक और मौका मिलने वाला है.
Trending Photos
MPESB Group 5 Recruitment Registration: मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड ने ग्रुप 5 स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल और अन्य पदों की कंबाइंड भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिस के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2024 से 13 जनवरी, 2025 तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ ही, आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2025 है. परीक्षा 15 फरवरी, 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित होने की उम्मीद है: सुबह 9 से 11 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक. नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती अभियान का टारगेट 1,170 पदों को भरना है.
एमपीईएसबी ग्रुप 5 नोटिफिकेशन: आवेदन करने के स्टेप
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, यानी, esb.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ग्रुप 5 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें (लिंक एक्टिव होने के बाद).
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: खुद को रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 5: जरूरी रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें.
एमपीईएसबी ग्रुप 5 नोटिफिकेश: आवेदन फीस
जानकारी के मुताबिक, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
MPESB Group 5 Staff Nurse Recruitment Notification
UPSC Success Story: स्कूल कॉलेज में हुए फेल, फिर 2 बार क्लियर किया UPSC और बन गए IAS
PPC 2025: CBSE ने जारी किया ऑनलाइन MCQ कंपटीशन के लिए नोटिस, यहां चेक कर सकते हैं डिटेल