Bihar में कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहर! 29 जिलों में 100 से भी कम मामले
बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. राज्य में रोजाना रोजाना हो रहे सवा लाख से अधिक जांच की जा रही है.
Patna: बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. इसी बीच बुधवार को सरकार द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से गिरावट देखी गई है. राज्य में रोजाना रोजाना हो रहे सवा लाख से अधिक जांच की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2603 के मामले आए हैं. इस दौरान राज्य में 24 घंटे में 1,31,916 टेस्ट हुए है. राज्य के 38 जिलों में से 29 जिलों में कोरोना के 100 से भी कम मामल मिलें हैं. जबकि 9 राज्यों में कोरोना के 200 से कम मामले दर्ज किये गए हैं.
राज्य की राजधानी पटना में कोरोना के 316 कोरोना के मामले दर्ज किये गए है. इसके अलावा बेगूसराय में 177, नालंदा में 170 मुजफ्फरपुर में 137 समस्तीपुर में 123, वैशाली में 117, दरभंगा में 117, पूर्णिया में 115 और सुपौल में 107 कोरोना के मामले दर्ज किये गए हैं. इसके अलावा सबसे कम केस जमुई में मिलें हैं. यहां सिर्फ आठ लोग ही कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- जब एक DM ने डिप्टी PM को कहा-YOUR TIME IS OVER, बाद में 1 साल जेल में रहा IAS
बता दें कि मंगलवार को कोरोना के 3306 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान राज्य के 27 जिलों में कोरोना के 100 से भी कम मामले सामने आए. इसके अलावा सिर्फ चार ही जिलों में कोरोना के 200 से ज्यादा केस दर्ज किये गए थे.