Tejashwi Yadav: पहले लालू की किडनी ट्रांसप्लांट और अब आने वाला है नन्हा मेहमान,राजद मुखिया के घर खुशी का डबल डोज
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी और राजश्री का विवाह दिल्ली में वर्ष 2021 में हुआ था. इनकी शादी को दो साल पूरे हो गए है. कई दिनों से चर्चा बन रही थी कि राजश्री मां बनने वाली हैं.
पटना: राबड़ी आवास में लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब नन्हा मेहमान खुशियां लेकर आने वाला है. दरअसल, राजद मुखिया के आंगन में किलकारी गूंजने वाली है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जल्द ही पिता और लालू प्रसाद यादव दादा बनने जा रहे है. उन्होंने सोमवार को खुद सदन की कार्यवाही के बाद मीडिया से अपनी खुशी जाहिर की.
राबड़ी आवास में गूंजेगी किलकारी
दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप पिता बनने जा रहे हैं तो उन्होंने बड़ी शालीनता से जवाब दिया कि अब मेरी शादी हो गई है, इस हिसाब से आप लोग खुद अंदाजा लगा लीजिए. इसी साल मार्च या अप्रैल में खुशी आ सकती है. हालांकि उन्होंने सीधे तरीके से तारीख नहीं बताई है, लेकिन अपनी बातों से उन्होंने बता दिया कि वो जल्द ही राजश्री उनके घर में खुशियां लेकर आने वाली है.
दिल्ली से हुआ था तेजस्वी का विवाह
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी और राजश्री का विवाह दिल्ली में वर्ष 2021 में हुआ था. इनकी शादी को दो साल पूरे हो गए है. कई दिनों से चर्चा बन रही थी कि राजश्री मां बनने वाली हैं. लोगों के बीच चर्चा देखते हुए तोजस्वी ने सोमवार को खुद इशारा करते हुए साफ कर दिया कि वो पिता बनने वाले है. मार्च या अप्रैल तक वो पिता बन जाएंगे. अगर उनकी पत्नी के बात करें तो वो अपने मायके में है. दिल्ली में वह अच्छे डॉक्टर की देखरेख में है.
ये भी पढ़िए- Vastu Tips: बेड के नीचे कभी ना रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी हमेशा के लिए जाएगी रूठ