PM Kisan Yojana update: 13वीं किस्त का उठाना है लाभ तो किसान करवा लें ये काम, फरवरी में जानें कब आएगी किस्त
बिहार की बात करें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सबसे ज्यादा लाभुक सारण में 5 लाख 82 हजार 662 लाभुक एक्टिव है. जिसमें 4 लाख 62 हजार 887 किसान ई-केवाईसी करा चुके है.
पटना : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त फरवरी में आने वाली है, जिसको लेकर कृषि विभाग द्वारा सभी लाभुकों को ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिए गए है, लेकिन अभी भी कई लाभुक किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है. जिससे किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री सम्मान निधि की अगली किस्त पर ग्रहण लग सकता है. 13वीं किस्त का लाभ उठाना है तो किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है.
योजना का उठाना है लाभ तो किसान करवा लें ई-केवाईसी
बिहार की बात करें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सबसे ज्यादा लाभुक सारण में 5 लाख 82 हजार 662 लाभुक एक्टिव है. जिसमें 4 लाख 62 हजार 887 किसान ई-केवाईसी करा चुके है. अभी भी 1 लाख 16 हजार 775 वैसे किसान है जो अब तक इस योजना के 12 किस्त का लाभ ले चुके है, लेकिन 13वीं किस्त से पहले जब सरकार ने ई -केवाईसी में आधार और भूमि का सत्यापन कराने को कहा है. अभी 1 लाख 16 हजार 775 लाभुक किसानों ने इसका ई-केवाईसी नहीं कराया है. जिससे इस बार 13वीं किस्त अटकने की संभावना है.
इस योजना से प्रत्येक लाभुक को हर किसान के खाते में साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. जिसमें हर 4 महीने पर 2 हजार रुपये की किश्त जारी होती है.अब कृषि विभाग वैसे लाभुको को चिन्हित करने में जुटी है, जिन्होंने अपना केवाईसी अभी तक नहीं कराया है, वैसे लाभुको तक कृषि विभाग पहुंचकर उन्हें केवाईसी कराने पर जोर दे रही है.
इस योजना में जो किसान गड़बड़ी करते हुए इसका लाभ ले रहे है, या मृत हो चुके है. वैसे किसानों को भी विभाग द्वारा चिन्हित की जा रही है, ताकि उनपर करवाई की जा सके. दबे जुबान इस बात की भी की चर्चा है कि कई ऐसे परिवार है जो सक्षम है या कई ऐसे परिवार है जो एक ही परिवार में कई लोग फर्जी तरीके से इसका लाभ ले रहे थे, वैसे ही लोग ई-केवाईसी नही करा पा रहे है. इस मामले में जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़िए- खुशखबरी!झारखंड राजभवन उद्यान का दीदार कर सकेंगे लोग, इस तारीख से होगी ओपन