पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सीएम और डिप्टी सीएम पर साधाना निशाना, गठबंधन सरकार के लिए कहीं ये बड़ी बात
2025 का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे तो मुझे तो आश्चर्य इस बात का लगता है कि तेजस्वी यादव आखिर किस का नेतृत्व करेंगे. राष्ट्रीय जनता दल, भैया जनता दल, यूनाइटेड का यह इतना उपा होप है जनता दल यूनाइटेड में कि उनके जो माननीय विधायक है.
कटिहार: कटिहार में नगर निगम चुनाव में परिवार संग मतदान करने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महा गठबंधन सरकार की जो स्थिति है यह बताने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने सरकार बनाने के दौरान कहीं बातें कहीं थी, सरकार बनने के पूर्व मैं 10 लाख नौकरी दूंगा. प्रथम कैबिनेट में दस्तखत करके नौकरी दूंगा. मैं आवागमन के जो अभ्यर्थी हैं उनका खर्च सरकार वहन करेगी, लेकिन यह सारी चीजें केवल सरकार में शामिल होने तक थी युवाओं को इस तरह से झूठे वादे करके नहीं लुभाया जा सकता एक फूल कार्यक्रम नौजवानों के लिए देना पड़ेगा.
वर्ष 2025 का नेतृत्व करेंगे तेजस्वी यादव
साथ ही कहा कि 2025 का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे तो मुझे तो आश्चर्य इस बात का लगता है कि तेजस्वी यादव आखिर किस का नेतृत्व करेंगे. राष्ट्रीय जनता दल, भैया जनता दल, यूनाइटेड का यह इतना उपा होप है जनता दल यूनाइटेड में कि उनके जो माननीय विधायक है. हम जो सांसद हैं वह बहुत असमंजस की स्थिति में है क्योंकि उन्हें पता है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण विगत लोकसभा चुनाव में इतनी सीटें लोकसभा की आई थी. उन्हें पता है कि 2024 के चुनाव में जब नीतीश भारतीय जनता पार्टी के सहयोग दिल में नहीं रहेंगे, तो मुझे लगता है कि उनकी संख्या इससे पूर्व जो दो संख्या थी लोकसभा मैं वह भी अंक रह पाएगा या नहीं. यह संदेह है इसलिए लगता है कि भागम भाग की स्थिति बनने वाली है इतने दबाव में किसी भी राज्य का मुखिया काम नहीं कर सकता है. इसलिए आप देखते होंगे कि नरेंद्र मोदी जी के विकास की बात करते हैं और उसके लिए जब बैठक बुलाते हैं तो यह जाना नहीं चाहते उसमें आखिर यह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के द्वारा आयोजित विकासात्मक बैठकों में वह भाग नहीं लेते हैं.
नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार
उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों के साथ यह सरकार गंदा खेल-खेल रही है और इनके साथ पर सरकार की सह पर लिकेज हो रही है. सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ यह खेल खेलती हैं और यह सरकार कहीं से भरोसे के लायक नहीं है. इस तरह की बातें करके बिहार के नौजवानों को बरगला रही है. बिहार के नौजवान इन सारी चीजों को समझते हैं इसलिए बिहार में कर्मचारी चयन आयोग में लगातार शिक्षा मंत्री कार्य की कार्यवाही होगी, लेकिन उनके बाद में कहीं प्रतिबद्धता नहीं झलकती है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग से बार-बार प्रश्न पत्र लिक हो रही है यह दूसरी बार भी हुई.
सरकार बनने के बाद पूरे नहीं हो रहे वादे
उन्होंने आगे कहा कि सरकार उदासीन है अभी तक कोई गंभीर बयान नहीं आया है. सरकार से पूछना चाहिए कि आखिर नौजवानों के हित में इसी कार्य के लिए वादा करके आप महागठबंधन के सरकार में गए थे. तेजस्वी यादव क्या यही वादा करके नौजवानों को लुभाने का काम किए थे. तुम परीक्षा में शामिल हो जाओ और तुम्हारे प्रश्न लिखकर के माफियाओं के हाथ में दूंगा. क्या इस तरह के कारनामों से हो बिहार के नौजवानों को लुभाना चाहते हैं. सरकार बनने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है.