Bihar Superfast Train: बिहार की यात्रा को खास बनाती है ये 5 ट्रेन, इनमें सफर भी लगता है शाही
Bihar Superfast Train: बिहार में पांच सुपर फास्ट ट्रेन ऐसी है जिसमें आपको शाही फील होगा. सभी पांचों ट्रेन दिल्ली से पटना के लिए अपने निर्धारित समय पर निकलती है.
पटना: भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है. दिल्ली से देश के अन्य हिस्सों में जाने के लिए कई ट्रेनें उपलब्ध हैं. बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य शहरों के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना दर्जनों ट्रेनें चलती हैं. बिहार जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन लेना आसान नहीं होता. समय पर रिजर्वेशन न हो तो कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है, खासकर दिवाली, छठ पूजा और होली जैसे त्योहारों पर.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) से पटना जंक्शन (PNBE) के लिए कई ट्रेनें चलती हैं, जिनमें से कुछ बहुत खास और लोकप्रिय हैं. आइए जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में.
हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन (Humsafar Superfast)
आनंद विहार टर्मिनल से मधुपुर (झारखंड) तक जाने वाली ट्रेन संख्या 22460, हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना जाने वालों के लिए अच्छा विकल्प है. यह ट्रेन दोपहर 12:45 बजे आनंद विहार से चलती है और रात 12:55 बजे पटना पहुंचती है.
विक्रमशिला सुपरफास्ट (Vikramshila Express)
भागलपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 12368, विक्रमशिला सुपरफास्ट ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 1:15 बजे चलती है और रात 2:30 बजे पटना पहुंचती है. यह ट्रेन भी यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय है.
भागलपुर गरीब रथ (Garib Rath)
गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22406 आनंद विहार टर्मिनल से शाम 5:20 बजे चलती है और सुबह 5:55 बजे पटना पहुंचती है. यह ट्रेन सस्ती और आरामदायक यात्रा का विकल्प है.
पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Patna Tejas Rajdhani Express)
नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जाने वाली ट्रेन संख्या 12310, पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस शाम 5:10 बजे नई दिल्ली से चलती है और सुबह 4:40 बजे पटना पहुंचती है. यह एक लग्जरी ट्रेन है और बहुत कम समय में यात्रा पूरी करती है.
संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट (Sampoorna Kranti)
ट्रेन संख्या 12394, संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन शाम 5:30 बजे नई दिल्ली से चलती है और सुबह 6:35 बजे पटना पहुंचती है. यह ट्रेन भी यात्रियों के बीच बहुत लोकप्रिय है और समय पर चलने के लिए जानी जाती है.
इन ट्रेनों के जरिए दिल्ली से पटना की यात्रा आसान और सुविधाजनक हो जाती है. समय पर रिजर्वेशन कराने से आपको कंफर्म टिकट मिलना सुनिश्चित होता है, जिससे आपकी यात्रा आरामदायक हो सकती है.
ये भी पढ़िए- Nawada News: नवादा में वज्रपात से दो लोगों की मौत और 3 झुलसे, विभाग ने जारी किया अलर्ट मोड