पटना: Bihar Govt Jobs: नॉन टीचिंग पदों पर सरकारी नौकिरयों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, पटना (DMI Patna) ने अपने संस्थान में मैनेजर, आईटी ऑफिसर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, अकाउंटेंट, प्रोग्राम असिस्टेंट, सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस पदों पर भर्ती के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://dmi.ac.in/ पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में निकली भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अलग अलग श्रेणी में अलग अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं. इसके लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क, वहीं बीसी/ईबीसी/इडब्लूएस/ आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क और एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क हैं. आवेदन शुल्क का पेमेंट उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में ही करना होगा.


वैकेंसी डिटेल


मैनेजर-एकेडमिक प्रोग्राम-1


अकाउंटेंट-1


आईटी इनेबल्ड सर्विसेज असिस्टेंट-3


लाइब्रेरी असिस्टेंट-1      


सेक्रेटरी-5


प्रोग्राम असिस्टेंट (पीजीपी)-2


प्रोग्राम असिस्टेंट (सीईपी)-1


मेंटिनेंस इंजीनियर कम सुपरवाइजर (सिविल/इलेक्ट्रिकल)-2


जरूरी शैक्षिक योग्यता


मैनेजर-एकेडमिक प्रोग्राम-एमबीए


सेक्रेटरी-किसी भी डिसिप्लिन में पीजी


प्रोग्राम असिस्टेंट (सीईपी)-बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री/पीजी


प्रोग्राम असिस्टेंट (पीजीपी)- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन


अकाउंटेंट-कॉमर्स/फाइनेंस में डिग्री


आईटी इनेबल्ड सर्विसेज असिस्टेंट-कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर अप्लीकेशन में डिग्री


लाइब्रेरी असिस्टेंट-लाइब्रेरी एवं इन्फॉर्मेशन साइंस में डिग्री


मेंटिनेंस इंजीनियर कम सुपरवाइजर (सिविल/इलेक्ट्रिकल)-इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा या डिग्री


अधिकतम आयु सीमा


अनारक्षित वर्ग की महिला-45 साल


अनारक्षित वर्ग के पुरुष-42 साल


बीसी/ईबीसी वर्ग की पुरुष और महिला-45 साल


एससी और एसटी वर्ग की पुरुष-महिला-47 साल


ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, 24 घंटे में पांच लोगों की मारी गोली, तीन की मौत