बिहार में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया अनलॉक-2, स्कूल-कॉलेज अभी भी रहेंगे बंद
Bihar Unlock-2: जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के बाद और रियायत सरकार देगी. साथ ही, कॉलेज कोचिंग संस्थान खोलने पर अगले सप्ताह निर्णय लिया जाएगा.
Patna: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य में अनलॉक को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब 16 जून से 22 जून तक अनलॉक-2 (Bihar Unlock-2) रहेगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई सीएमजी की बैठक में इसका निर्णय किया गया. निर्णय के तहत अब रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू )Night Curfew) रहेगा.
इसके साथ ही शाम 6 बजे तक दुकानें खुलेंगी. ऑफिस शाम 5 बजे तक चलेंगे और सिर्फ 50 फीसदी कर्मियों के साथ ही खुलेंगे. हालांकि, अभी भी सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय नहीं लिया है. कयास लगाया जा रहा था कि शायद सरकार ऑफलाइन क्लास को लेकर कोई निर्णय ले, लेकिन आज की मीटिंग में साफ हो गया कि सरकार अभी भी कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है.
ये भी पढें- बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत, 487 नए मामले सामने आए
मीटिंग में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग को अभी बंद रखने का ही निर्देश दिया गया. जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के बाद और रियायत सरकार देगी. साथ ही, कॉलेज कोचिंग संस्थान खोलने पर अगले सप्ताह निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि बिहार में लॉकडाउन का असर साफतौर पर देखा गया था. लॉकडाउन के दौरान लगातार कोविड संक्रमित मामलों में कमी आई थी. इसके बाद जैसे ही केसों की संख्या में कमी आई सरकार ने अनलॉक के तहत रियात देना शुरू कर दिया.