पटनाः Train Late in Bihar: उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे की चादर देखी जा रही है, कुछ क्षेत्रों में तापमान बहुत गिर गया है, कड़ाके की ठंड के चलते स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, बिहार भी इससे अछूता नहीं रह गया है, शीतलहर के चलते आवागमन भी बाधित हो रहा है, जहां सड़क मार्ग पर दृश्यता कम होने के कारण, हादसों की आशंका बढ़ गई है तो वहीं ट्रेनें अपने समय से काफी देरी से चल रही हैं, इसके कारण रेलयात्री परेशान हो रहे हैं, स्टेशनों पर भी उन्हें ठिठुरते हुए अपनी ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है,  

 

5 घंटे की देरी से चल रही हैं ट्रेनें

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के मौसम के कारण उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में कम दृश्यता के कारण ट्रेन घंटों की देरी से चल रही है, बिहार के कई जिलों में ट्रेनें देरी से चल रही हैं, पटना रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह यात्रियों ने ट्रेन के कई घंटे लेट होने की शिकायत की, एक यात्री ने कहा कि वह ट्रेन की देरी से काफी परेशान हो रहा है, उन्होंने कहा, 'मेरी ट्रेन को सुबह 4 बजे आना था, लेकिन यह 5 घंटे लेट चल रही है, पटना जंक्शन पर रेलवे अफसरों ने 5-6 प्रमुख ट्रेनों की जानकारी दी जो कि कम से कम पांच घंटे लेट चल रही हैं, पटना रेलवे स्टेशन के एक रेलवे अधिकारी बबलू कुमार ने कहा, "कोहरे की स्थिति के कारण लगभग 5-6 ट्रेनें 4-5 घंटे की देरी से चल रही हैं, वहीं 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, "

 

ये ट्रेन चल रही हैं देरी से

12274 [NDLS-HWH] NDLS-HWH DURONTO EXP 12:40 27-Dec SRC 16:40 SRC 04:00

 

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

12367 BGP ANVT VIKRAM SHILA EXP

BHAGALPUR (BGP) - ANAND VIHAR TERMINAL (ANVT)

 

12370 DDN HWH KUMBHA EXP

DEHRADUN (DDN) - HOWRAH JN (HWH)

 

12398 NDLS-GAYA MAHABODHI EXP

 NEW DELHI (NDLS) - GAYA JN (GAYA)

 

12506 NORTHEAST EXPRESS

 ANAND VIHAR TERMINAL (ANVT) - KAMAKHYA (KYQ)

 

12529 PPTA LJN S F

 PATLIPUTRA (PPTA) - LUCKNOW (LJN)

 

 

12530 LJN PPTA S F

 LUCKNOW (LJN) - PATLIPUTRA (PPTA)

 

12583 LJN ANVT DOUBLE DACKER AC

 LUCKNOW (LJN) - ANAND VIHAR TERMINAL (ANVT)

 

12873 HTE-ANVT JHARKHAND EXP

 HATIA (HTE) - ANAND VIHAR TERMINAL (ANVT)

 

12874 ANVT-HTE JHARKHAND EXP

 ANAND VIHAR TERMINAL (ANVT) - HATIA (HTE)

 

12988 AII SDAH EXP

AJMER JN (AII) - SEALDAH (SDAH)

 

13020 KGM HWH BAGH EXPRESS

KATHGODAM (KGM) - HOWRAH JN (HWH)

 

14003 MLDT-NDLS EXPRESS

 MALDA TOWN (MLDT) - NEW DELHI (NDLS)