पटना: लालू यादव के बडे़ बेटे तेजप्रताप यादव अब मंत्री बनने के बाद दूसरी बार राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उनका जगदानंद सिंह ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है, ठीक उसी प्रकार वृक्षारोपण अभियान भी चलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RJD कार्यालय पहुंचकर तेजप्रताप यादव ने पूरे ऑफिस का जायजा लिया. दफ्तर में बने लाइब्रेरी में भी गये जहां एक-एक चीज को बारिकी से देखा. तेजप्रताप ने कहा कि बहुत दिन के बाद वे पार्टी दफ्तर आए हैं यहां आकर बहुत अच्छा लगा. 



वृक्षारोपण पर जोर देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि पेड़ रहेगा तब ही हम लोग बच सकते हैं, पेड़ नहीं रहेगा तब जीना मुश्किल हो जाएगा इसलिए हम वृक्षारोपण का काम आए दिन कर रहे हैं.


तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह से पार्टी की सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उसी तरह से वृक्षारोपण का भी अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष से मैंने कहा है कि जल्द ही इसके लिए एक नोटिस जारी करें.


दरअसल, जिस तरह से जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव का स्वागत किया उससे लग रहा है कि उनके और प्रदेश अध्यक्ष के बीच सबकुछ ऑल इज वेल हो गया है. गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच अकसर विवाद सामने आता रहा है.


तेजप्रताप यादव ने कई मौकों पर खुले तौर पर जगदानंद सिंह के खिलाफ बयानबाजी की है. हालांकि, उनके बयान का पार्टी में कई असर अब तक नहीं दिखा है.


(इनपुट-रूपेंद्र श्रीवास्तव)