बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए बड़ा मौका, कंप्यूटर असिस्टेंट समेत इन पदों पर निकलीं बंपर वैकेंसी, जानें पूरी Detail
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय (एएचसी) में समीक्षा अधिकारी (RO), सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और कंप्यूटर सहायक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
Patna: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय (एएचसी) में समीक्षा अधिकारी (RO), सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और कंप्यूटर सहायक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार nta.nic.in और allahabadhighcourt.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार 17 अगस्त से 16 सितंबर 2021 तक आवेदन दे सकते हैं. इसमें कुल 411 पद अधिसूचित किए गए हैं.इसमें 46 समीक्षा अधिकारी के लिए हैं, जबकि 350 सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के लिए और 15 कंप्यूटर सहायक के पदों के लिए हैं.
सैलरी
उम्मीदवारों का चयन समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा-2021 और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा-2021 के आधार पर होगा. ये एग्जाम ऑनलाइन मोड पर आयोजित किया जाएगा. वहीं, अगर सैलरी की बात करें तो ARO के पद पर सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 44,900 रुपए महीने से 1,42,400 रुपए महीने तक मिल सकती हैं. इसके अलावा RO के पद पर सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 47,600 से 1,51,100 रुपए महीने तक वेतन मिलेगा. जबकि कंप्यूटर असिस्टेंट के पद पर 25500 रुपए से 81100 रुपए प्रति महीने सैलरी मिल सकती है.
शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (एआरओ) पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है. इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा या NIELET/DOEACC ओ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में सीसीसी सर्टिफिकेट भी जरूरी है. वहीं, कंप्यूटर पर कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग भी आनी चाहिए.
रिव्यू ऑफिसर (आरओ) के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है. इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा या NIELET/DOEACC ओ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में सीसीसी सर्टिफिकेट भी आवश्यक है. कंप्यूटर पर कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग भी आनी जरूरी है.
'