पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं खासतौर पर बेहद उत्साहित है. इस खुशी में खासतौर पर आरजेडी कार्यकर्ता शामिल है. बता दें कि राजधानी में युवा इन दिनों खूब चाय दुकान खोल रहे हैं जैसे ग्रेजुएट चाय वाली, एमबीए चायवाला, बेवफा चायवाला लेकिन इन दिनों पटना में महागठबंधन चायवाला सुर्खियां बटोर रहा है. पटना के बेली रोड पर चिड़ियाखाना के ठीक सामने एक आरजेडी समर्थक ने महागठबंधन चाय वाला के नाम से एक चाय दुकान खोली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर दल के नेता और समर्थक को मिलेगी चाय
चाय दुकान के मालिक का कहना है कि महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने से वह बेहद खुश है. एक ग्राहक ने पूछा कि क्या इस चाय दुकान पर सिर्फ महागठबंधन और आरजेडी के नेताओं को ही चाय मिलेगी तो दुकानदार ने कहा कि नहीं यहां पर बीजेपी के भी लोगों का उतना ही स्वागत है जितना आरजेडी और अन्य दलों के लोगों का, वही जब दूसरा सवाल पूछा कि नीतीश कुमार का मन हमेशा बदल जाता है अगर नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन पर वापस हो जाएंगे तो क्या यह चाय दुकान चलती रहेगी. इस सवाल पर दुकानदार ने कहा कि वह चाय दुकान ऐसे ही चलाता रहेगा. फिलहाल महागठबंध चायवाले के पास चाय की चुस्की लगाने के लिए लोग दूरदराज से आ रहे हैं.


दुकान पर लगी है नीतीश, लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप की फोटो
बता दें कि महागठबंधन चायवाले ने दुकान पर सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी और मंत्री तेज प्रताप की फोटो लगा रखी है. इसके अलावा उन्होंने दुकान पर महागठबंधन चाय वाला और आरजेडी लवर नेता जी लिख रखा है. बेल रोड किनारे इस दुकान पर नेताओं की फोटो के साथ इसका नाम भी लिका हुआ है. बता दें कि इससे पहले भी राबड़ी आवास के पास एक आरजेडी चाय वाला के नाम से दुकान लगी थी.


चाय की चुस्की के लिए दूर दराज से पहुंच रहे लोग
बता दें कि लोग चाय की चुस्की ले लिए बेली रोड स्थित महागठबंधन चाय वाले के पास लोग दूरदराज से आ रहे हैं. दुकान चलाने वाले युवाक ने नीतीश कुमार, लालूयादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव से अनुरोध किया है कि वे इसके दुकान में आकर एक बार चाय जरूर पियें.


चाय का दाम मात्र दस रुपये
बता दें कि महागठबंधन चाय वाला के पास मिलने वाली चाय का दाम मात्र दस रुपये है. यहां चाय पीने के लिए कई दल के नेता और समर्थक दूर दराज से पहुंच रहे हैं. साथ ही बता दें कि दस लाख नौकरी देने का वादा करने वाली महागठबंधन सरकार के नाम पर खोली गई चाय की यह दुकान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. हर कोई महागठबंध चायवाले की तारीफ कर रहा है.


ये भी पढ़िए- मृतक कांग्रेस नेता चंद्रमा यादव के परिवार से मिले पप्पू यादव, उठाई SIT जांच की मांग