Bihar: अब कोरोना का टीका बनेगा पंचायत चुनाव लड़ने का `टिकट`, सम्राट चौधरी ने आयोग से आग्रह कर कहा...
Bihar Panchayat Election Update: चुनाव लड़ने के लिए कोरोना का टीका लगाना अनिवार्य होगा. इसे सुनिश्चित कराने का आग्रह राज्य निर्वाचन आयोग से बिहार सरकार ने किया है.
Patna: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) लड़ने के लिए कोरोना का टीका (Vaccination) लगवाना अनिवार्य होगा. राज्य सरकार ने इसे सुनिश्चित कराने का आग्रह राज्य निर्वाचन आयोग से किया है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह किया गया है कि 'कोरोना टीका लगावाने वाले को ही चुनाव लड़ने की इजाजत दें. इस संबंध में आयोग आदेश जारी करे.'
मंत्री सम्राट चौधरी ने आगे बताया कि 'हम सबसे अपील करते हैं कि जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं वो जल्द से जल्द टीका लें. साथ ही वे अपने परिवार के सदस्यों को भी टीका अवश्य लगवाएं. इससे राज्य में कोरोना का टीका लगाने को लेकर एक अच्छा संदेश भी जाएगा. लोग इसके प्रति जागरूक होंगे.'
मालूम हो कि राज्य में ढाई लाख से अधिक पदों के लिए पंचायत चुनाव कराए जाते हैं. इनमें सबसे अधिक वार्ड सदस्य और पंच के पद होते हैं. इनमें 8,386 मुखिया और इतने ही पद सरपंच के होते हैं. पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 11,491 होती है. इस तरह लाखों की संख्या में लोग पंचायत का चुनाव लड़ते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 349 नए मामले, 22 जिलों में मिले 10 से कम पॉजिटिव केस
बता दें कि कोरोना (Coronavirus) संक्रमण को लेकर अभी चुनाव कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए एहतियातन तैयारियां जारी हैं.