पटना : देश भर के 151 पुलिस पदाधिकारियों को केंद्रीय पदक के लिए चयनित किया गया है. इन अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री की तरफ से जांच में उत्कृष्टता के लिए यह पदक मिलेगा. आपको बता दें कि इन पुलिस अधिकारियों में 7 नाम बिहार के पुलिस अधिकारियों का भी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 अगस्त को देश भर के पुलिस व जांच अधिकारियों का नाम इस पदक के लिए किया जाता है घोषित 
ऐसे में बिहार पुलिस के दो एसपी समेत सात अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री के इस पदक से अलंकृत किया गया है. हर साल 12 अगस्त को देश भर के पुलिस व जांच अधिकारियों का नाम इस पदक के लिए घोषित किया जाता है. 151 पुलिस पदाधिकारियों का चयन इस साल इस पदक के लिए किया गया है.


बिहार के इन सात अधिकारियों का हुआ है चयन 
बता दें कि बिहार के जिन 7 पुलिस अधिकारियों का इस केंद्रीय पदक के लिए चयन किया गया है. उसमें एसपी सायली सावलाराम धूरत, एसपी विनय तिवारी, इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, सब-इंस्पेक्टर मो. चांद परवेज और सब-इंस्पेक्टर मो. गुलाम मुस्तफा के नाम शामिल हैं. 


अररिया दुष्कर्म मामले की जांच में उत्कृष्टता के लिए एसपी सायली धूरत को पदक दिया जाएगा. वहीं पटना के तत्कालीन सिटी एसपी विनय तिवारी को रूपेश हत्याकांड मामले का खुलासा करने के लिए केंद्रीय पदक से सम्मानित किया जाएगा. इनके साथ पटना पुलिस के दो इंस्पेक्टर और तीन सब-इंस्पेक्टर का चयन भी पदक के लिए किया गया है.  बता दें कि पिछले साल 2021 में भी केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से बिहार के 7 पुलिस पदाधिकारी सम्मानित किए गए थे. 


केंद्रीय पदक के लिए चयनित विनय ओम तिवारी बेहतरीन अधिकारी के साथ शानदार कवि भी हैं
केंद्रीय पदक के लिए चयनित विनय तिवारी का जन्म 24 जनवरी 1991 को यूपी के ललितपुर में हुआ था. उनका पालन-पोषण एक किसान परिवार में हुआ. उन्होंने सीएसई-2014 की परीक्षा में 193वीं रैंक हासिल की. वह अभी पटना के सिटी एसपी हैं. विनय ओम तिवारी ने IIT(BHU) से  B. Tech in Civil की पढ़ाई की. सोशल मीडिया पर एक आईपीएस विनय ओम तिवारी का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहता है. विनय ओम तिवारी बेहतरीन अधिकारी होने के साथ शानदार लेखक और कवि भी हैं. 


देश भर के इन 151 पुलिस अधिकारियों का हुआ है चयन 
देश भर के जिन 151 पुलिस पदाधिकारियों का चयन इस पदक के लिए किया गया है उसमें सबसे अधिक संख्या में सीबीआई अधिकारी शामिल हैं. सीबीआई के 15 अधिकारी इस पदक के लिए चयनित किए गए हैं, वहीं महाराष्ट्र पुलिस के 11, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस के 10-10 और केरल, राजस्थान और पश्चिम बंगाल पुलिस के आठ-आठ पदाधिकारियों के नाम इसमें शामिल हैं. इन 151 पदक पाने पदाधिकारियों में 28 महिला पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं.


ये भी पढ़िए- बिहार में मंत्रिमंडल गठन से पहले सोनिया गांधी और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं से मिलने पहुंचे तेजस्वी