हाजीपुर : कोरोना काल में 2 साल से कई ट्रेनों की सेवा पर रोक जारी थी लेकिन अब जब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से ट्रेनों के परिचालन को अनुमति दी जा रही है. इसी कड़ी में यात्रियों को यात्रा के दौरान जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा उसको ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से 11 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि जिन ट्रेनों को फिर से बहाल किया जा रहा है.उनका विवरण इस प्रकार है -


1. गाड़ी संख्या 13346/13345 सिंगरौली-वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन) - गाड़ी संख्या 13346/13345 सिंगरौली-वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन सिंगरौली एवं वाराण्सी से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है .गाड़ी संख्या 13346 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 01.08.2022 से सप्ताह में चार दिन - सोम, मंगल, बुध एवं गुरूवार को सिंगरौली से 06.05 बजे खुलकर 12.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी तथा वापसी में, गाड़ी संख्या 13345 वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 01.08.2022 से सप्ताह में चार दिन - सोम, मंगल, बुध एवं रविवार को वाराणसी से 14.10 बजे खुलकर 21.15 बजे सिंगरौली पहुंचेगी.


2. गाड़ी संख्या 13344/13343 शक्तिनगर-वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) - गाड़ी संख्या 13344/13343 शक्तिनगर-वाराणसी- शक्तिनगर एक्सप्रेस का परिचालन वाराण्सी से दिनांक 04.08.2022 एवं शक्तिनगर से दिनांक 05.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी-शक्तिनगर एक्सप्रेस दिनांक 04.08.2022 से सप्ताह में तीन दिन - गुरू, शुक्र एवं शनिवार को वाराणसी से 14.10 बजे खुलकर 21.40 बजे शक्तिनगर पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 05.08.2022 से सप्ताह में तीन दिन - शुक्र, शनि एवं रविवार को शक्तिनगर से 05.30 बजे खुलकर 12.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी.


3. गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस (प्रतिदिन) - गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस का परिचालन चोपन एवं प्रयागराज से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है .गाड़ी संख्या 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन चोपन से 06.00 बजे खुलकर 13.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन प्रयागराज से 15.00 बजे खुलकर 23.25 बजे चोपन पहुंचेगी.


4. गाड़ी संख्या 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल - गाड़ी 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बक्सर एवं बनारस से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है.गाड़ी संख्या 03649 बक्सर-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन बक्सर से 06.20 बजे खुलकर 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 03650 बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन बनारस से 18.05 बजे खुलकर 23.05 बजे बक्सर पहुंचेगी.


5. गाड़ी संख्या 15551/15552 दरभंगा-वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) - गाड़ी संख्या 15551दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) दिनांक 03.08.2022 से प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 20.57 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) दिनांक 04.08.2022 से प्रत्येक गुरूवार को वाराणसी सिटी से 09.25 बजे खुलकर 20.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.


6. गाड़ी संख्या 03333/03334 पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-सूबेदारगंज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.मेमू पैसेंजर स्पेशल - गाड़ी संख्या 03333/03334 पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-सूबेदारगंज- पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं सूबेदारगंज से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है.गाड़ी संख्या 03333 पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-सूबेदारगंज मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. से 04.00 बजे खुलकर 09.30 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 03334 सूबेदारगंज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन सूबेदारगंज से 18.10 बजे खुलकर 23.54 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी.


7. गाड़ी संख्या 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल - गाड़ी 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया एवं डेहरी ऑन सोन से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है.गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन गया से 11.00 बजे खुलकर 13.30 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन डेहरी ऑन सोन से 16.10 बजे खुलकर 18.15 बजे गया पहुंचेगी.


8. गाड़ी संख्या 05540/05539 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल - गाड़ी 05540/05539 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन सहरसा एवं दौरम मधेपुरा से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है.गाड़ी संख्या 05540 सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन सहरसा से 09.45 बजे खुलकर 10.30 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 05539 दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन दौरम मधेपुरा से 10.55 बजे खुलकर 11.35 बजे सहरसा पहुंचेगी.


9. गाड़ी संख्या 05549/05550 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल - गाड़ी 05549/05550 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन सहरसा एवं समस्तीपुर से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है.गाड़ी संख्या 05549 सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन सहरसा से 18.15 बजे खुलकर 22.47 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 05550 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन समस्तीपुर से 04.00 बजे खुलकर 09.15 बजे सहरसा पहुंचेगी.


10. गाड़ी संख्या 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल - गाड़ी 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है.गाड़ी संख्या 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन समस्तीपुर से 16.35 बजे खुलकर 18.05 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 18.25 बजे खुलकर 19.50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.


11.गाड़ी संख्या 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल - गाड़ी 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन सोनपुर एवं छपरा से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है.गाड़ी संख्या 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन सोनपुर से 15.30 बजे खुलकर 17.30 बजे छपरा पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन छपरा से 17.50 बजे खुलकर 20.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें- दरभंगा पहुंचे पप्पू यादव ने की शिक्षक घोटाले में टिप्पणी, कहा- पार्थ चटर्जी को पार्टी से करें बर्खास्त