आराः बिहार के भोजपुर जिले के नगर क्षेत्र में चेहल्लुम के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस और जिला प्रशासन ने हालांकि त्वरित कारवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थिति सामान्य बनी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस के मुताबिक, बीते दिन गुरुवार की रात जन्माष्टमी के साथ-साथ चेहल्लुम के भी सभी जुलूस शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गए थे. अंतिम जुलूस जो धरहरा के पास से निकला और वह विसर्जन की कगार पर था. तभी शीश महल चौक पर एक घर के ऊपर से पथराव किया गया. 


दो-चार ईंट नीचे गिरने से लोगों में भगदड़ मच गई. मौके पर प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी और पुलिस ने तुरंत वरिष्ठ पदाधिकारी को सूचित किया और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस अधीक्षक भोजपुर, जिला पदाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. 


यह भी पढ़ें- Dumri By Election Results Live: NDA यशोदा देवी की बढ़त बरकरार, 11वें राउंड में 5627 मतों से आगे


भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार से कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है. केवल एक व्यक्ति को माथे पर चोट लगी है और एक व्यक्ति को हाथ पर ईट लगी. इसके अलावा कोई भी चोटिल नहीं है.


इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि भीड़ में से भी जिसने पत्थर चलाया है. सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया गया है. उनको चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भी विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. 


पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि फिलहाल शीश महल चौक के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त हैं और पुलिस जगह-जगह गश्त कर रही है. 
इनपुट- आईएएनएस के साथ