Bihar News: अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को कुचला, 3 लोगों की मौके पर मौत, तीन घायल
Bihar News: बिहार के सीवान में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार सहित करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सीवान: Bihar News: बिहार के सीवान में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार सहित करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के अंदर ओवरब्रिज के समीप की है.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान दिघवारा के भिलाई छपरा निवासी मोहन सिंह के पुत्र विमलेश सिंह, भगवानपुर के सुधरी निवासी सुरेश्वर प्रसाद सिन्हा के पुत्र अभिषेक कुमार और हुसैनगंज के बलईपुर निवासी अजय शर्मा के पुत्र रितेश शर्मा के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान हुसैनगंज के जुडकन निवासी स्वर्गीय कपिल भगत के पुत्र देवेंद्र के रूप में हुई है.
गंभीर रूप से तीन लोग घायल
बताया जा रहा है कि सीवान की तरफ से हुसैनगंज के तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. इस दौरान तीन बाइकों के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार
घायलों में एक व्यक्ति साइकिल से अपने घर लौट रहा था जो कि इस हादसे का शिकार हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
इनपुट- अमित सिंह
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: ट्रक से 75 लाख रुपये की शराब बरामद, चालक गिरफ्तार, कपड़ों के कतरन के छुपाकर लायी जा रही थी शराब