बिहार पुलिस भी मोदी की जबर फैन! ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया गाना
Bihar Police PM Modi Post: बिहार पुलिस के ट्विटर से पीएम मोदी की तारीफ में गाए गाने का लिंक शेयर किया गया. उस ट्वीट को भाजपा ने शेयर करते हुए लिखा कि `बिहार पुलिस भी मोदी की जबरा फैन निकली. बिहार पुलिस को भी बिहार में बीजेपी की सरकार का इंतजार है.`
पटनाः Bihar Police PM Modi Post: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई सुर्खियों में आ ही जाता है. अब एक बार फिर बिहार पुलिस सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है. इन दिनों बिहार पुलिस सोशल मीडिया और फेसबुक पर काफी एक्टिव हो गई है. हाल ही में बिहार पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, उसकी जमकर किरकिरी हुई. बाद में बिहार पुलिस की तरफ से उसे डिलीट किया गया.
दरअसल, बिहार पुलिस के ट्विटर से पीएम मोदी की तारीफ में गाए गाने का लिंक शेयर किया गया. उस ट्वीट को भाजपा ने शेयर करते हुए लिखा कि 'बिहार पुलिस भी मोदी की जबरा फैन निकली. बिहार पुलिस को भी बिहार में बीजेपी की सरकार का इंतजार है.'
'बिहार पुलिस निकली मोदी जी की जबरा फैन!'
शेयर किए गए गाने का टाइटल ‘ऐ मोदी जी गली-गली में शोर’ था. इस गाने को शेयर करते हुए बिहार पुलिस ने ट्विटर कैप्शन में लिखा था कि ‘मेरा अनुज मदन का लाजवाब स्वरय.’ जैसे ही ये पोस्ट शेयर हुआ तभी भाजपा ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर से शेयर कर दिया. हालांकि इसका राजद नेताओं ने विरोध किया. जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस ने आखिर में उस कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया, जिसने इस गाने को बिहार पुलिस के ट्विटर से शेयर किया था.
बिहार पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
वहीं बिहार पुलिस ने इस पोस्ट को लेकर लिखा कि 'सूचित करना है कि आज दिनांक- 23/04/23 को सोशल मीडिया सेंटर में कार्यरत एक कर्मी के द्वारा बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर अनाधिकृत रूप से एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसे संज्ञान में आते ही डिलीट कर दिया गया. उक्त कर्मी को सोशल मीडिया सेंटर के सभी कार्यों से वंचित कर दिया गया है और इस संबंध में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.'
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में इस दिन नहीं चलेंगे ऑटो-ई रिक्शा, हड़ताल पर रहेंगे ड्राइवर, जानें वजह