पटनाः Bihar Police Constable Bharti 2022: पुलिस विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार पुलिस विभाग में बंपर भर्ती निकली है. बता दें कि 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं बिहार राज्य के मूल निवासी नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट पर CSBC Constable Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं.

 

ऐसे करें आवेदन

बिहार पुलिस विभाग भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं वह अभ्यार्थी सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, बिहार पुलिस भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें. सबसे पहले विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर ले. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें. ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो जाएगा. मुख्य पृष्ठ पर Bihar Police Constable Online Form लिंक पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा. बिहार पुलिस कांस्टेबल जॉब के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अंत में सबमिट करने के बाद Bihar Police Constable Application Form 2022 का प्रिंट आउट कर ले.

 

भर्ती के लिए क्या है शैक्षिक योग्यता

बिहार पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी का इंतजार कर रहे बिहार राज्य के प्रतिभाशाली पुरुष और महिला कांस्टेबल भर्ती रिक्त पदों की विवरण इस प्रकार कर सकती है. बता दें कि कुल पदों पर 42 हजार कांस्टेबल को भर्ती किया जाएगा. इसके अलावा बिहार पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित क्वालिफिकेशन एवं आयु सीमा विवरण इस प्रकार है. इसमें शैक्षिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल बिहार के माध्यम से बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों पर अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को बिहार सरकार द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाएगा.

 

भर्ती के लिए ये दस्तावेज होने चाहिए अनिवार्य

बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होना अनिवार्य है.