बिहार में पुलिसकर्मियों की 26 सितंबर से छुट्टी रद्द, पुलिस मुख्यालय ने बताई वजह
पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, एसपी सिटी, रेल पुलिस, आर्थिक अपराध, एटीएस समेत सभी विभाग के पत्र भेजा गया है. साथ ही, पुलिस मुख्यालय ने त्योहारों को देखते हुए लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है. दशहरा और दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने 26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करने का निर्देश जारी किया है. हालांकि, विशेष परिस्थिति में पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिल सकेगी.
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों का जारी किया आदेश
पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, एसपी सिटी, रेल पुलिस, आर्थिक अपराध, एटीएस समेत सभी विभाग के पत्र भेजा गया है. साथ ही, पुलिस मुख्यालय ने त्योहारों को देखते हुए लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
26 से 8 अक्टूबर तक छुट्टी रद्द
पुलिस मुख्यालय की तरफ से आदेश में कहा गया है कि दुर्गापूजा 2022 के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए 26.09.2022 से 08.10.2022 तक सभी प्रकार के अवकाश (विशेष परिस्थिति को छोड़कर) रद्द किया जाता है.
26 से शुरू हो रहा नवरात्र
जानकारी के अनुसार, 25 सिंतबर को पितृपक्ष समाप्त हो रहा है और 26 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. पांच अक्टूबर को दशहरा है. ऐसे में विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए प्रशासन को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.
(इनपुट-जय कुमार/संजय कुमार)