Bihar Political Crisis: जेपी नड्डा के बयान पर तेजस्वी यादव का फूटा गुस्सा, बोले- `हम झुकेंगे नहीं`
Bihar Political Crisis: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा अपने गठबंधन के दलों को खत्म करना चाहती है.
पटना: Bihar Political Crisis: बिहार में अब महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. नई सरकार का मुख्य चेहरा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ही होंगे. राज्यपाल से आज मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मीडिया के सामने साथ आए और कहा कि लड़ाई हर घर में होती है, ये कोई बड़ी बात नहीं है. इसके बाद तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
'सहयोगियों का खत्म करना बीजेपी का मकसद'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'पूरे हिंदी पट्टी में बीजेपी का कोई गठबंधन का साथ नहीं बचा है. इतिहास गवाह है कि बीजेपी ने हमेशा अपने सहयोगियों को खत्म करने की कोशिश की. हमने यही पंजाब और महाराष्ट्र में देखा है.'
जेपी नड्डा के बयान पर ऐतराज: तेजस्वी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, 'जेपी नड्डा ने कहा कि क्षेत्रीय दलों को खत्म हो जाएंगे. बीजेपी सिर्फ लोगों को डराना और खरीदना जानती है. हम सभी चाहते थे कि बिहार में बीजेपी का एजेंडा लागू न हो, हम सभी जानते हैं कि लालू यादव लाल कृष्ण आडवाणी का 'रथ' रोका था, हम किसी भी कीमत पर झुकेंगे नहीं.'
बीजेपी का एजेंडा रोकना हमारा मकसद: तेजस्वी
उन्होंने कहा, 'हमारे पूर्खों की जो विरासत है उसे कोई और ले जाएगा, ऐसा नहीं है, वो हमारे पास रहेगी. हम नीतीश कुमार और लालू यादव को धन्यवाद देते हैं. हम सभी चाहते थे कि बिहार में बीजेपी के एजेंडे को लागू होने से रोका जाएगा.'
वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि हमने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर इस्तीफा सौंपा है साथ ही 164 विधायकों का समर्थन पत्र गवर्नर को दिया है. हमारे गठबंधन में निर्दलीय के साथ कुल 7 पार्टियां शामिल होंगी.