पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का राजापट्टी अंबेडकर चौक पर भव्य स्वागत  हुआ. बुधवार को बिहार प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गोपालगंज जाने के दौरान पटना से हेलीकॉप्टर से राजापट्टी गोलंबर अंबेडकर चौक पहुंचे. यहां देश के संविधान के रचनाकार डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया. उसके बाद अनुसूचित जाति रविदास समाज के लोगों के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सिक्के से तौला गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कार्यक्रम के दौरान गोपालगंज के पूर्व सांसद व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनक राम ने संबोधित करते हुए भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं दलित समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन की पार्टियां भाजपा पार्टी को दलित समाज की शुभचिंतक नहीं मानती, लेकिन मैं उन्हें याद रखने के तौर पर बताना चाहता हूं कि जिस समय डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर जी संविधान की रचना कर रहे थे उस समय भाजपा पार्टी के संस्थापक सदस्य व जनसंघ के नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उनके साथ उनके समर्थन में कदम से कदम मिलाकर खड़े थे. 


राजद पार्टी के राष्ट्रीय नेता लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब बिहार में माननीय लालू प्रसाद मुख्यमंत्री बने थे उस समय भी भाजपा पार्टी की 39 विधायकों ने उनको समर्थन कर मुख्यमंत्री बनाया था, यही नहीं बिहार के मुख्यमंत्री माननीय पलटू राम नीतीश कुमार जी को भी भाजपा पार्टी 5 वार मुख्यमंत्री बनाने का काम किया, उन्होंने भाजपा पार्टी की कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप सभी लोगों को जदयू मुक्त बिहार बनाना है.


इनपुट-  राकेश


ये भी पढ़िए - योगा को टक्कर देते हैं कामसूत्र के ये 64 आसन, जानें कैसे इनकी मदद से गृहस्थ जीवन में ला सकते हैं बदलाव