पटना : Bihar Board 10th Exam 2024 Application: बीएसईबी ने कक्षा 9 की परीक्षा 2023 के पंजीकरण को लेकर बदलाव किया है. बोर्ड के अनुसार बता दें कि भविष्य में 9वीं की परीक्षा  2023 पंजीकरण की समय सीमा 16 जनवरी तक बढ़ा दी है. बिहार बोर्ड के जिन छात्रों ने अपना आवेदन नहीं किया है  उनको भी इस बदलाव से एक बार फिर मौका मिल गया है. बता दें कि बिहार बोर्ड ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है. छात्रों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें आवेदन 
बता दें कि बीएसईबी ने ट्वीट के अनुसार सूचना दी है कि कक्षा 9 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने या आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. पंजीकरण के लिए छात्रा बीएसईबी हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.बीएसईबी कक्षा 9 परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए स्कूलों के प्रमुखों को अपनी आधिकारिक आईडी का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. लॉगिग के बाद ही छात्र अपना पंजीकरण कर सकते है.


14 फरवरी को होगी परीक्षा
बता दें कि बोर्ड ने हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 के प्रवेश पत्र जारी किए. बीएसईबी कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षा 19 जनवरी से 21 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी. बोर्ड द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों के अनुसार कक्षा 10 की थ्योरी परीक्षा 14 से 22 फरवरी 2023 तक होगी. साथ ही इसके अलावा साल 2024 में होने वाली 10वीं की परीक्षा के लिए 9वीं में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.


ये भी पढ़िए - बिहार सरकार का फैसला बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाले शिक्षकों को जातीय सर्वे के कार्यों में मिलेगी छूट