Bihar: राज्य में उठी चक्रवाती हवाएं, पटना सहित कई जिलों में हुई झमाझम बारिश
बिहार में मानसून में आने में काफी समय है, लेकिन अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत दी है.
Patna: बिहार में मानसून में आने में काफी समय है, लेकिन अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. पटना,जहानाबाद, समस्तीपुर जैसे कई इलाकों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. तेज हवाओं की वजह से कई जगह पेड़ भी उखड़ गए, जिसे वजह से आवागमन भी बाधित हुआ.
दरअसल, बिहार में यास तूफान के कारण चार दिन तक बारिश हुई थी. लेकिन इसके बाद एक बार फिर से गर्मी ने दस्तक दे दी थी. मंगलवार को राज्य में मौसम में बदलाव देखा गया. इस दौरान काले बदल छा गए और झमाझम बारिश होने लगी.
पटना में हुई बारिश की वजह से कई घरों के छप्पर उड़ गए. इसके अलावा कई जगहों पर बिजली के तारों पर गिर जाने के कारण बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई. जिसे सही करने में प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में शुरू हुआ 2 से 18 साल के बच्चों पर Vaccine Trial, आज 3 को दिया गया ट्रायल डोज
जहानाबाद में शाम चार बजे के बाद तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. बिहार शरीफ में भी तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आशंका जताई जा रही है कि रात में तेज बारिश हो सकती है.
(इनपुट-राजेन्द्र मालवीय)