पटना : बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता से राजा यादव उर्फ बिहारी टार्जन ने मुलाकात की. राजा यादव बगहा के पाकड़ गांव के रहने वाले हैं और बिहारी टार्जन के नाम से भी जाने जाते हैं. अपनी फिटनेस और खेल में अद्भुत प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध हैं. इस मुलाकात में बीजेपी के विधायक राम सिंह भी साथ थे. इसके पहले राजा यादव की डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से भी मुलाकात हो चुकी थी. सरकार ने राजा यादव को हर तरह की सरकारी मदद देने का भरोसा दिया है ताकि वह अपने सपने को पूरा कर सकें. जी बिहार झारखंड ने राजा यादव की फिटनेस और खेल में अद्भुत प्रदर्शन की खबर कोप्रमुखता से प्रकाशित की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना में हुई इस मुलाकात के दौरान खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने राजा यादव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. राजा यादव का सपना है कि वह ओलंपिक में भाग लेकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतें. इसके साथ ही जी बिहार झारखंड ने इस सपने को साकार करने के लिए एक मुहिम शुरू की, जिसके तहत राजा यादव को सरकार से मदद दिलवाने की कोशिश की गई. इस मुहिम के चलते राजा यादव बीजेपी विधायक राम सिंह और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने जी मीडिया का आभार जताया.


22 वर्षीय राजा यादव ने बहुत कम समय में अपनी मेहनत और फिटनेस के बल पर खुद को एक यूथ आइकॉन बना लिया है. वह अब बिहारी टार्जन के नाम से भी पहचाने जाते हैं. राजा का उद्देश्य ओलंपिक में हिस्सा लेकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाना है. अब यह सपना जल्द ही पूरा हो सकता है क्योंकि सरकार ने इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं और राजा यादव को सभी सरकारी सुविधाएं देने का वादा किया है. जल्द ही राजा यादव ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीतने के अपने सपने को साकार करेंगे. बिहार सरकार ने राजा यादव की मदद के लिए सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, ताकि वह अपने लक्ष्य तक पहुंच सकें.


इनपुट- इमरान अजीजी


ये भी पढ़िए- Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड में आज थम जाएगा पहले चरण का चुनावी शोर, बूथ पर वोटिंग की तैयारियां शुरू