Monsoon in Bihar: भौगोलिक सीमा क्षेत्र से बाहर हुई मानसून की ट्रफ लाइन, 2 दिन तक लौटने के इसके कोई संकेत नहीं
Bihar Weather: बिहार में मौसम विभाग के ने अलर्ट जारी कर दिया है. पिछले 16 दिनों में बारिश की कमी से बिहार में संकट गहरा गया है. मौसम विभाग के अनुसार भौगोलिक सीमा क्षेत्र से मानसून की ट्रफ लाइन बाहर हो गई है. साथ ही 2 दिनों तक इसके लौटने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं.
Bihar Weather Today: बिहार में पिछले 16 दिनों से लगातार बारिश की कमी से संकट गहरा गया है. मानसून की ट्रफ लाइन 12 जुलाई से बिहार के क्षेत्र से बाहर हो गई है और अगले दो दिनों में इसके लौटने के कोई संकेत नहीं हैं. इस दौरान केवल स्थानीय मौसमी कारकों के चलते कुछ जगहों पर हल्की छिटपुट बारिश हुई है.
भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लोग
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के इस ड्राइ स्पेल के चलते बिहार न केवल सूखे की स्थिति का सामना कर रहा है, बल्कि भीषण गर्मी भी झेल रहा है. इसके कारण किसानों की फसलों को खतरा हो गया है और आम लोगों को गर्मी से काफी परेशानी हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) पटना के आंकड़ों के अनुसार 13 से 28 जुलाई के बीच केवल 20 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसका मतलब है कि पिछले 16 दिनों में औसतन केवल एक मिलीमीटर बारिश रोज हुई है.
बिहार में सामान्य से 33 प्रतिशत कम हो रही बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अब तक 12 जुलाई से पहले बिहार में इस मानसूनी सत्र में 296 मिलीमीटर बारिश हुई थी. 16 जुलाई को 300 मिलीमीटर और 28 जुलाई तक यह आंकड़ा बढ़कर 316 मिलीमीटर हो गया है. यह बारिश सामान्य से 33 प्रतिशत कम है. पिछले कुछ सालों में जुलाई महीने में लगातार ड्राइ स्पेल की घटनाएं देखने को मिली हैं, जैसे कि 2022, 2023 और अब 2024 आदि.
37 जिलों में सामान्य से कम दर्ज की गई बारिश
साथ ही बिहार के 37 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है और 10 जिलों में तो बारिश 50 प्रतिशत से भी कम रही है. उदाहरण के लिए समस्तीपुर और वैशाली में सामान्य से 57 प्रतिशत कम बारिश हुई है. सारण और मधुबनी में 56 प्रतिशत, सहरसा में 55 प्रतिशत, दरभंगा में 54 प्रतिशत, और मधेपुरा में 51 प्रतिशत कम बारिश हुई है. भभुआ, पटना, और रोहतास में भी सामान्य से 50 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. मुजफ्फरपुर में 48 प्रतिशत, बेगूसराय में 46 प्रतिशत और भागलपुर में 41 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस तरह, बिहार में सूखे की स्थिति अब स्पष्ट रूप से सामने आ रही है और यदि जल्द ही बारिश नहीं होती, तो इस समस्या के और बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal 2024 : आज इन 3 राशियों की किस्मत खोलेंगे भगवान शिव, जानें क्या कहती है आपकी राशि