पटनाः Bihar Weather Update 19 February 2023: बिहार में आए दिन मौसम करवट ले रहा है, लेकिन अब आखिरकार गर्मी ने बिहार में एंट्री मार ली है. हालांकि राज्य में सुबह- शाम ठंड का असर लोगों को महसूस हो रहा है. रात में लोगों को पतले कंबल की जरूरत पड़ रही है. वहीं राज्य के लगभग सभी जिलों में पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है और पछिया हवा की गति धीमी होती जा रही है. चढ़ते पारे से लोग परेशान हो गए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतिहारी रहा सबसे गर्म जिला
मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवा की गति धीमी होती जा रही है. जिसके वजह से तापमान में उछाल आया है. बिहार के सभी जिलों में तापमान धीरे-धीरे ऊपर बढ़ता जा रहा है. वहीं बिहार में सबसे गर्म इलाका मोतिहारी रहा. जहां पारा 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. राजधानी पटना में शनिवार को 30 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को राजधानी में 30.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.   


मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अब पश्चिमी हवाओं का असर कम होने लगा है, जिसके वजह से यहां का तापमान लगातार बढ़ने लगा है. बीते दिन शनिवार को भी बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य में ऐसे ही हालात रहेंगे. जिसके वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 


जाने कहां कितना रहा तापमान
मोतिहारी में 31 डिग्री सेल्सियस तापमान 
गया 29.8 डिग्री तापमान 
नवादा में 28.7 डिग्री तापमान 
जमुई में 29.5 डिग्री तापमान 
मुजफ्फरपुर में 28.2 डिग्री
बेगूसराय में 28.1 डिग्री सेल्सियस 
वाल्मीकि नगर में 29.6 डिग्री तापमान 
शेखपुरा में 29.2 डिग्री तापमान 
सारण में 29.8 डिग्री तापमान 
औरंगाबाद में 29.4 डिग्री तापमान 
कटिहार में 28.9 डिग्री तापमान 
सुपौल में 30.2 डिग्री तापमान 
भागलपुर में 29.6 डिग्री तापमान 
पूर्णिया में 29.7 डिग्री तापमान 
अररिया में 29.9 डिग्री तापमान 


यह भी पढ़ें- देवघर में शिव बारात की धूम, भूत-प्रेत ने किया डांस, अक्षरा सिंह, मनोज तिवारी का दिखा जलवा