पटनाः BIS Scientist B Recruitment 2022: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने साइंटिस्ट बी के 22 पदों पर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से सिविल इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर, टेक्सटाइल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए भर्तियां की जाएंगी. उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट : www.bis.gov.in.पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवार को प्रतिमाह मिलेंगे 90 हजार रुपये
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने साइंटिस्ट बी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो परीक्षा के बाद पास होंगे. उन्हें बतौर सैलरी प्रतिमाह 90,000 रुपये दिए जाएंगे. भर्ती के लिए पदों का विवरण इस प्रकार है. सिविल इंजीनियरिंग में 11 पद, केमिकल इंजीनियरिंग  4 पद, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग 2 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 5 पद पर भर्ती की जाएगी.


भर्ती में क्या होगी आयुसीमा और योग्यता
बात दें कि उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट www.bis.gov.in पर जाकर इस बाबत शैक्षिक योग्यता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


ये भी पढ़िए- Indian Navy Recruitment 2022: नौसेना में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसें आवेदन करें उम्मीदवार