Bihar News: मां देवी की आरती कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के कई नेता, कहां- सनातन धर्म को बचाने के लिए इस तरह की पूजा जरूरी
Bihar News: बिहार के दानापुर की निजी नर्सिंग होम में देवी आरती और फलाहार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिन रात बीजेपी के कई मंत्री और सांसद शामिल हुए.
दानापुरः Bihar News: बिहार के दानापुर की निजी नर्सिंग होम में देवी आरती और फलाहार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिन रात बीजेपी के कई मंत्री और सांसद शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले मंत्रियों में मंगल पांडे, सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव और गिरिराज सिंह समेत कई मंत्री और विधायक ने मां देवी की आरती की और फलाहार कार्यक्रम में शिरकत किया.
'भारत में सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश'
सभी ने इस कार्यक्रम में राज्य के सरकार को बदलने की प्रार्थना की. वहीं गिरिराज सिंह ने कहा सनातन धर्म को बचाने के लिए नवरात्रि में इस तरह की पूजा जरूर करनी चाहिए. भारत में सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. लेकिन, सनातन धर्म को खत्म करना इतनी आसान बात नहीं है.
'बिहार में सुख समृद्धि रखने वाली सरकार आए'
वहीं मंगल पांडे ने कहा कि नवरात्र में देवी मां की पूजा होती है और ऐसी मान्यता है कि 9 दिन देवी मां नौ रूप धारण कर अपने भक्तों को प्रसन्न करती है. हम लोगों ने भी मां देवी से प्रार्थना की है कि बिहार में सुख समृद्धि रखने वाली सरकार आए और इस सरकार की विदाई हो.
'सनातन धर्म को बचाने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी'
वहीं बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी कहा कि स्वाभाविक है कि हां यह सनातन धर्म है और सनातन धर्म में 10 दिन में दुर्गा मां ने 10 रूप धारण किये थे और राज छात्रों का वध किया था. इसी के साथ-साथ दुनिया को शांति का संदेश भी दिया था और अपराधियों का वध किया था. सनातन धर्म को बचाने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है.
इनपुट- इश्तियाक खान
यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri: अखंडवासिनी मंदिर के बाहर भक्तों की लगी लंबी कतार, माता के प्रति भक्तों की आस्था