पटना का प्यार पाकर खुश हो गया बॉलीवुड का बैडमैन, कहा- हो गया दिल गार्डन-गार्डन
Patna News: बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर आज राजधानी पटना पहुंचे हैं. उन्होंने हवाई अड्डा के पास पत्रकारों से बात करते हुए बिहार की तारीफ की और कहा- पटना आकर हमेशा दिल गार्डन- गार्डन हो जाता है. बहुत खुशी की बात है कि हम मां जानकी सीता मैया की जन्मस्थली पर जा रहे हैं.
Patna News: पटना: बिहार में इन दिनों फिल्म से जुड़े बड़े कलाकार लगातार आ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर भी पटना पहुंचे. पटना पहुंचने पर हवाई अड्डा के पास पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बिहार की तारीफ की. उन्होंने कहा, "पटना आकर हमेशा दिल गार्डन- गार्डन हो जाता है. बहुत खुशी की बात है कि हम मां जानकी सीता मैया की जन्मस्थली पर जा रहे हैं. एक सुंदर कार्यक्रम है. आप सभी को शुभकामनाएं और धन्यवाद." इससे पहले शनिवार को प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे. उन्होंने राजगीर महोत्सव में शनिवार की रात अपनी गायकी से समां बांध दिया. इस दौरान भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
उन्होंने रविवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान लोगों से बिहार घूमने आने की अपील करते हुए कहा कि बिहार काफी सुन्दर स्थान है. हाल के दिनों में यहां काफी विकास हुआ है. पर्यटन स्थल बनाने की पूरी तैयारी है.
उन्होंने बिहार को अपना बिहार बताते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आएं और इसे देखें. यहां देखने के लिए काफी कुछ है. उन्होंने राजगीर महोत्सव में भाग लेने पर खुशी व्यक्त की.
शनिवार राजगीर महोत्सव का शुभारंभ बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि राजगीर वैश्विक पर्यटन स्थल बनने की ओर अग्रसर है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Year Ender 2024: भोजपुरी सिनेमा के लिए मातम और गम का रहा साल 2024, कई कलाकरों की हुई मौत
मंत्री कुमार ने कहा कि राजगीर का इतिहास समृद्ध रहा है. यहां की पहाड़ियों का इतिहास हिमालय से भी पुराना है. यहां की धार्मिक परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए 1986 से राजगीर महोत्सव का आयोजन हो रहा है. यह महोत्सव स्थानीय विशिष्टताओं को अनुभव करने का एक मौका भी है.
इनपुट - आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!