छपरा: सारण में एक बड़ा खेल आयोजन होने जा रहा है, जिसमें अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल जगत में पहचान बनाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही वे एकलव्य राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में भी स्थान प्राप्त कर सकते हैं. इस आयोजन में पूरे बिहार से विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों से खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि इस आयोजन में केवल 12 से 14 साल की उम्र के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं. छपरा में बॉक्सिंग और सेपक टेकरा खेलों के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इन दोनों खेलों के लिए अलग-अलग चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. छपरा शहर के भगवान बाजार स्थित भगवत विद्यापीठ स्कूल में 8 अगस्त को सेपक टेकरा के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा. वहीं, गरखा प्रखंड के संत जोसेफ एकेडमी में बॉक्सिंग के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा. चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा, जहां उन्हें एकलव्य राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस केंद्र का उद्देश्य ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है.


इसके साथ ही जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद शमीम अंसारी ने बताया कि एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, जो बिहार सरकार द्वारा संचालित है, जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देगा. इस प्रशिक्षण का लक्ष्य 2028 के ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है. सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. चयनित खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर सकें और भारत को मेडल दिला सकें. इसी उद्देश्य से सभी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है.


ये भी पढ़िए- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक के नामांकन की अंतिम तिथि घोषित, उम्मीदवार ऐसे लें एडमिशन