BPSC: पटना में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज, अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Patna Police Lathi Charge: बिहार की राजधानी पटना में बीते कई दिनों से बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थी धरने पर बैठे हुए है. आज अभ्यर्थियों का धैर्य खत्म हो गया और उन्होंने आज बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया.
पटनाः Patna Police Lathi Charge: बिहार की राजधानी पटना में बीते कई दिनों से बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थी धरने पर बैठे हुए है. आज अभ्यर्थियों का धैर्य खत्म हो गया और उन्होंने आज बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया. बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के दौरान पटना पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल भी हो गए है.
जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएससी (BPSC) 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर बिहार की सियासत लगातार गरमाई हुई है और BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर राजधानी पटना में बवाल मचा हुआ है. कथित तौर पर परीक्षा लीक और हंगामे के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद बीपीएससी ने 4 जनवरी 2025 को फिर से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. वहीं कुछ अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करवाने की मांग पर अड़े हुए है. बीते कई दिनों से अभ्यर्थी अनशन पर गर्दनीबाग पर बैठे हुए थे. आज बुधवार 25 दिसंबर को अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया. जहां पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पुरुष अभ्यर्थियों के साथ-साथ महिला अभ्यर्थियों को भी पीटा है.
यह भी पढ़ें- BPSC Exam: बीपीएससी परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर बिहार बंद करेंगे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
वहीं इसी बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सड़कों पर उतरने की घोषणा करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर बिहार बंद कराएंगे. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रश्न पत्र लीक के बाद बिहार के छात्र अवसाद में हैं और सुसाइड कर रहे हैं. बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक में 500 करोड़ रुपए का खेल हुआ है.
उन्होंने हाईकोर्ट की बेंच से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कोचिंग माफियाओं की भी मिलीभगत बताया. पप्पू यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं की गई तो एक जनवरी को बिहार बंद करेंगे. वह प्रश्न पत्र लीक मामले में चुप नहीं बैठने वाले हैं.
इनपुट- शिवम कुमार/आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!