BPSC Exam: सकुशल संपन्न हुआ बीपीएससी री-एग्जाम, पिछली बार से 700 अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल
BPSC Exam: बीपीएससी एग्जामिनेशन कंट्रोलर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीपीएससी एग्जाम को लेकर बापू परीक्षा केंद्र की जो परीक्षा रद्द हुई थी, उसका री-एग्जाम शनिवार को 22 अलग-अलग केंद्रों पर कराया गया. इसके लिए कुल 8,111 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए थे, इसमें 5,900 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.
पटनाः BPSC Exam: बीपीएससी री-एग्जाम का आयोजन शनिवार दोपहर 12 से 2 बजे तक पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर हुआ. इस बार पिछली बार से 700 अधिक अभ्यर्थियों ने पेपर दिया. परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों ने परीक्षा के पैटर्न और केंद्रों की व्यवस्था के बारे में बात की. पटना के रहने वाले धनजंय ने कहा कि एग्जाम कैसा गया, इसके बारे में बताना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि सभी सवालों को कोई नहीं कर पाता है. बीपीएससी से मेरा व्यक्तिगत अनुरोध है कि सवालों की संख्या 150 से घटाकर 100 किया जाए. वहीं, सवालों को थोड़ा एनालेटिकल बनाया जाए. उन्होंने बताया कि इस बार की व्यवस्था पिछली बार से बहुत बेहतर थी. बीपीएससी को सेंटर पर ध्यान देना चाहिए. जितनी बार भी आरोप लगता है, उसके बाद आम नागरिक के मन में सवाल उठते हैं.
मोतिहारी के निवासी एवं पटना में रहकर तैयारी करने वाले बलिराम शाह ने बताया कि पेपर बहुत अच्छा गया. उम्मीद है कि प्रीलिम्स हो जाना चाहिए. मेरे करीब 105 सवाल सही हो रहे हैं, वहीं सिर्फ 5-6 गलत हुए होंगे. मैने कुल 110 सवालों को किया है. उन्होंने बताया कि पिछले एग्जाम की तुलना में इस बार मैनेजमेंट बहुत कड़ा था. सब कुछ समय पर हुआ.
यह भी पढ़ें- BPSC Result 2025 Date: बीपीएससी 70वीं परीक्षा रिजल्ट इस महीने होगा जारी, bpsc.bih.nic.in पर कर पाएंगे चेक
एक अन्य अभ्यर्थी आयुष राज ने बताया कि पेपर बहुत आसान था. 13 दिसंबर को जो पेपर हुए था, उसी तरह इसको बनाया गया था, दोनों पेपर बहुत बैलेंस था. उन्होंने बताया कि क्लासरूम में भी व्यवस्था बहुत अच्छी थी, एक क्लास में 48 बच्चे बैठे थे. पिछली बार पेपर को लेकर अनियमितता का सवाल उठा था, लेकिन आज का पेपर सही हुआ. एक महिला अभ्यर्थी ने भी बताया कि पिछली बार सेंटर में कुछ लड़के परीक्षा में धांधली कर रहे थे, लेकिन इस बार मैनेजमेंट बहुत अच्छा था. पेपर अच्छा भी गया. उन्होंने बताया कि इस बार जीएस से जुड़े ज्यादा सवाल थे.
बीपीएससी एग्जामिनेशन कंट्रोलर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीपीएससी एग्जाम को लेकर बापू परीक्षा केंद्र की जो परीक्षा रद्द हुई थी, उसका री-एग्जाम शनिवार को 22 अलग-अलग केंद्रों पर कराया गया. इसके लिए कुल 8,111 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए थे, इसमें 5,900 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें पिछली परीक्षा से 700 उम्मीदवार अधिक थे. यह परीक्षा पूरी तरह से कदाचार से मुक्त रही.
उल्लेखनीय है कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को दोबारा कराए ले जाने को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से धरना दे रहे थे. प्रशासन ने पिछले 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर शनिवार को राजधानी पटना के 22 केंद्रों पर इसको संपन्न कराया.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!