पटना:BSEB Bihar Board Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में अब एक महीने से भी कम समय बाकी ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र जमकर परीक्षा की तैयारी में लगे हैं. लेकिन छात्रों के सबसे ज्यादा परेशानी गणित विषय की तैयारी में होती है. एक महीने से कम को देखते को देखते हुए छात्रों को ये सलाह दी जाती है कि अभी हर दिन एक मॉडल सेट का अभ्यास करें. ऐसा करने से परीक्षा हॉल में आपके प्रश्न नहीं छूटेंगे और हर सवाल का जवाब आप तय समय पर दे पाएंगे. गणित की परीक्षा में फॉर्मूला पर विशेष ध्यान दें. इसके लिए प्रत्येक चैप्टर के सूत्र का खासकर अभ्यास करें. इससे फॉर्मूला वाले आपके सवाल नहीं छूटेंगे और अंक भी पूरे आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं गणित में अच्छे अंक के लिए प्राप्त करने के लिए ग्राफ व प्रमेय के सवालों में चित्र को हमेशा पेंसिल से बनाएं. छात्रों को जिस चैप्टर में आपको दिक्कत है और सवाल अगर समझ में नहीं आ रहा हो तो उसका ज्यादा अभ्यास करें. अभी जितना भी समय बचा है उसमें हर चैप्टर का कम से कम तीन से चार बार प्रैक्टिस करें. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसके अलावा फॉर्मूला बेस्ड सवाल में फार्मूला जरूर बनाएं, क्योंकि ऐसा करने से पूरे अंक आयेंगे. हर चैप्टर से वस्तुनिष्ठ प्रश्न आएंगे. इसलिए हर चैप्टर का अभ्यास करें.


ऐसे करें BSEB Matric Exam 2024 की तैयारी


हर दिन कम से कम 7-8 घंटे पढ़ाई करें


वस्तुनिष्ठ सवाल के लिए सूत्र का अधिक से अधिक अभ्यास करें


ओएमआर सीट भरने का अभ्यास करें


लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के जवाब लिखकर अभ्यास करें


हमेशा एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करें


बिहार बोर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर का अभ्यास जरूर करें


गेस पेपर से पढ़ाई ना करें


ये भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha: राम के रंग में रंगे नजर आए BJP सांसद, हाथ पर बनवाया श्रीराम नाम का टैटू