BSEB अध्यक्ष ने बताया कब आएगा मैट्रिक का रिजल्ट? 12 वीं के परिणाम में बिहार ने कायम किया रिकॉर्ड
Bihar Board Matric Result: बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 31 मार्च तक मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो जाएगा.
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिकॉर्ड समय में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल इंटर का रिजल्ट 87.21 प्रतिशत रहा है. वहीं स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की अगर बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी रहा है. इस बीच बोर्ड की तरफ 10 वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हाली के बाद 10 वीं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.
वहीं रिजल्ट को लेकर बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी के माध्यम से पिछले कई वर्षों से BSEB सबसे पहले परिणाम जारी करता आ रहा है. पहले धारणा थी कि बिहार बोर्ड के छात्र को मार्क्स कम आता है लेकिन हमारे छात्र भी अब अन्य बोर्ड से पीछे नहीं है. हम लोग पिछले 6 वर्षों से देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहे है. हमारे लिए ये खुशी और गर्व की बात है.
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसके अलावा बताया कि इंटर परीक्षा में टॉपर छात्र को 1 लाख और लैपटॉप दिया जाएगा. वहीं दूसरे नंबर पर आने वाले छात्र को 75 हज़ार और लैपटॉप दिया जाएगा, और तीसरे नंबर पर आने वाले छात्र को 50 हजार और लैपटॉप दिया जाएगा. इसके अलावा सभी को छात्रवृत्ति भी मिलेगी. साथ मैट्रिक टॉपरों के लिए भी यही व्यवस्था की गई है. पिछले वर्ष से मार्क्स बढ़ा है. अब यहां के टॉपर्स को अच्छे मार्क्स आ रहे है. टॉपर्स को 95 % से ऊपर मार्क्स प्राप्त हो रहे है . आनंद किशोर ने मैट्रिक परीक्षा के बारे में कहा कि 31 मार्च तक मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो जाएगा. वहीं सक्षमता परीक्षा के परिणाम भी अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक आ जाएगा.
इनपुट- सनी