पटनाः BTSC Bihar Technician Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी ) द्वारा एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भर्ती के लिए उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
बीटीएससी भर्ती के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pariksha.nic.in या www.btsc.bih.nic.in पर जाना होगा. फिर होमपेज पर उम्मीदवारों को कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें. अब अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें. इसके बाद इसे सबमिट करें और फीस का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया को समाप्त करें.


उम्मीदवारों की इन पद पर होगी नियुक्तियां
बता दें कि बीटीएससी भर्ती के लिए कुल पद 803 है. इसमें सबसे पहले सामान्य 310 पद, ईबीसी 78 पद, एससी 134 पद, एसटी 08 पद, ओबीसी 153 पद, बी सी 97 पद, बी सी फीमेल 23 पद, स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड 16 पद आदि शामिल है. बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 2 अगस्त यानी आज से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 सितंबर 2022 है.


ये भी पढ़िए- JSSC Recruitment 2022: जेएसएससी के कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, युवा ऐसे करें आवेदन