बापू परीक्षा केंद्र में हंगामे का CCTV वीडियो आया सामने, जाने BPSC परीक्षा में हंगामे की वजह
BPSC Exam: बीपीएससी परीक्षा के दौरान पटना के दौरान बापू सभागर में हुए हंगामे का वीडियो अब सामने आया है. जिसमें प्रश्नपत्र का पैकेट लहराते हुए तथा गेट तोड़कर बाहर ले जाते हुए देखा जा सकता है.
पटना: बीपीएससी की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ अभ्यर्थी लगातार ये दावा कर रहे हैं कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है. वहीं दूसरी तरफ आयोग किसी भी तरह के लीक से इंकार कर रहा है. इस बीच अब पटना के बापू सभागर का परीक्षा वाले दिन का सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है. वीडियो के जरिए बताया गया है कि परीक्षा वाले दिन कैसे कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा प्रश्नपत्र लूटने और फाड़ने का प्रयास किया गया. इस दौरान प्रश्नपत्र को बाहर भेजने का प्रयास भी किया गया. वीडियो में लूटे हुए प्रश्नपत्र का पैकेट लहराते हुए तथा गेट तोड़कर बाहर ले जाते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि परीक्षा वाले दिन बापू सभागार के अंदर औऱ बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया था. वहीं इस मामले में पटना के डीएम चन्द्रशेखर ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने परीक्षा के दौरान हंगामा खड़ा किया था. इसके बाद भी शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा का माहौल खराब करने वाले बच्चों को वीडियो से चिन्हित करके उनपर कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले को लेकर पटना डीएम ने बीपीएससी के सचिव को पत्र भी लिखा है.
वहीं बापू सभागर में परीक्षा के वरीय दंडाधिकारी ब्रज किशोर लाल ने डीएम को पत्र लिखते हुए बताया कि प्रश्न-पत्र का सील्ड बॉक्स खोलने के बाद विभिन्न कमरों में प्रश्न-पत्र एवं ओ०एम०आर० सीट का दिया जाने लगा. वहीं प्रश्न-पत्र वितरण में 10-15 मिनट की देर होने पर कुछ परीक्षार्थी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों के यह समझाने के बावजूद कि विलंब के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा, हंगामा करने लगे. परीक्षार्थियों की आपत्ति इस बात से थी कि उनके ही कमरे में सील्ड बॉक्स को क्यों नहीं खोला गया ? वहीं हंगाना सुनने के बाद दूसरे कमरे से भी कुछ छात्र बाहर निकल आए एवं बुकलेट एवं उपस्थिति पत्र छीनकर फाड़ने लगे. उनके द्वारा ये अफवाह फैलाई गई कि परीक्षा रद्द हो गई है, जिसके चलते कुछ अन्य परीक्षार्थी भी बाहर आ गए तथा बुकलेट एवं OMR सीट लेकर परीक्षा केन्द्र के बाहर परिसर में एकत्रित हो गए. उन्हीं में से एक परीक्षार्थी ने ट्रंक से प्रश्नपत्र का पैकेट लूट लिया और हाथ में लहराते हुए समूह के साथ गेट तोड़कर बाहर निकल गया.
इसके अलावा कई परीक्षार्थियों ने कई कमरों में जाकर उपस्थिति पत्रक आदि प्रपत्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसके बावजूद उपस्थित दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा स्थिति को नियंत्रित करते हुए शेष परीक्षा को सम्पन्न कराया गया. इसके अलावा वरीय दंडाधिकारी ब्रज किशोर लाल ने ये भी सुझाव दिया कि भविष्य में अगर इस सेंटर परीक्षा का आयोजन किया जाए किन बातों को ध्यान में रखा जाए.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!