Chandra Grahan 2022: मिथुन के लिए लाभकारी, धनु के लिए चिंताग्रस्त, जानें अपनी राशि पर ग्रहण का असर
Chandra Grahan 2022: कार्तिक पूर्णिमा को 8 नवंबर के दिन यानी कल चंद्र ग्रहण लगने वाला है. भारत में इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा, जिसके कारण ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा. इस ग्रहण का कई राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा.
पटनाः Chandra Grahan 2022: कार्तिक पूर्णिमा के दिन 8 नवंबर यानी कल साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य-चंद्र के किसी भी ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. इस काल को अशुभ माना जाता है. इसलिए ग्रहण के बाद कोई भी शुभ या मंगल कार्य नहीं किए जाते है. चंद्र ग्रहण की बात की जाए तो इसका असर सभी जीव-जंतुओं के साथ-साथ हर आम और खास व्यक्ति पर भी पड़ता है. जिसके वजह से व्यक्तियों को सावधानियां बरतनी चाहिए. ज्योतिष के अनुसार ग्रहण का न सिर्फ आपकी सेहत पर बल्कि आपके जीवन पर भी असर पड़ता है.
इन राशियों पर दिखेगा असर
- मेष राशि वाले लोगों को कष्ट उठाना पड़ सकता है.
- वृषभ राशि के जातकों को हानि हो सकती है.
- सिंह राशि वालों को अपमान का सामना करना पड़ सकता है.
- कन्या राशि वालों के लिए ग्रहण कष्टकारी हो सकता है.
- तुला राशि वालों के लिए दांपत्य जीवन में कष्ट आ सकता है.
- धनु के लिए चिंताग्रस्त रह सकता है.
- मकर राशि के लिए कष्टकारी हो सकता है.
- मीन राशि वाले जातकों को हानि उठानी पड़ सकती है.
इन राशियों के लिए ग्रहण रहेगा सुखदायी
- मिथुन राशि वालों को लाभ होगा.
- कर्क राशि के जातकों के लिए ग्रहण सुखदायी होगा.
- वृश्चिक राशि वालों के लिए सुखकारक हो सकता है.
- कुंभ राशि वालों को धन लाभ हो सकता है.
चंद्र ग्रहण 2022 का सूतक काल
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल का समय ग्रहण के शुरू होने के 9 घंटे पहले लग जाता है. ये चंद्र ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. इसलिए चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा.
कहां-कहां नजर आएगा आखिरी चंद्र ग्रहण
साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत समेत कई एशियाई द्वीपों, दक्षिण/ पूर्वी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, पेसिफिक अटलांटिक और हिंद महासागर में दिखाई दे सकता है.
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 8 November: कल कार्तिक पूर्णिमा, मेष और मिथुन को होगा लाभ, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन