पटना: Chhath Puja: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इस दौरान बिहार में बने सूप और डाला (दउरा) से उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में रह रहे बिहार के लोग छठ के मौके पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस और जयनगर से अमृतसर जानेवाली शहीद एक्सप्रेस से सूप और डाला भेजे जा रहे. सूप और दउरा बनाने वाले मुजफ्फरपुर के कारीगरों की मानें तो उन्होंने इसके लिए तीन महीने पहले से ही तैयारी प्रारंभ कर दी थी. इसके लिए आसपास के गांवों से बांस खरीद कर लाते हैं. 


सूप और दउरा तैयार होने के बाद वे अपने बनाए उत्पादों को लोकल मार्केट में बेचने के अलावा बाहर भेजने लगते हैं. इनके बने उत्पादों की मांग बाहर भी है. कई व्यापारी यहां आकर सूप और दऊरा ले जाते हैं. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी और आसपास के इलाकों में बांस से सूप और डाला आदि बनाए जाते हैं.


यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार की 'गंदी बात' पर रो पड़ी BJP की महिला MLC, बोलीं- CM ने बिहार को शर्मशार किया


पंजाब के लिए नियमित ट्रेन होने के कारण आसानी से डाला और सूप जालंधर के बाजारों तक पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों से सामान भेजना आसान व बेहद किफायती है. छठ को लेकर हमलोगों की उम्मीदें जुड़ी होती हैं. 


दूसरे राज्यों में सूप और डाला की अच्छी कीमत मिलती है. कारीगरों का कहना है कि अन्य राज्यों में जो बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, उन्हें छठ के मौके पर बिहार के बने सूप और डाला का इंतजार रहता है.
इनपुट-आईएएनएस के साथ


यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट ने आईपीसी की धारा-498ए के दुरुपयोग पर जताई चिंता, कहा-असंतुष्ट पत्नियां इसे बना रहीं हथियार