पटना: Chhattisgarh Exit Polls 2023: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे ऐसे तो 3 दिसंबर को आने वाला है. उससे पहले तमाम एजेंसियों ने आज एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. लगभग सभी सर्वे में छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. इन नतीजों की माने तो छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर से भूपेश बघेल की सरकार बनने जा रही है. टुडेज चाणक्‍य, सी वोटर सहित कई अन्‍य एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्‍ता मे वापसी के संकेत दिए हैं. हालांकि तमाम एग्जिट पोल के बीच एक सर्वे ऐसा भी है, जिसका मानना है कि छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने से चूक सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटों पर मतदान हुए हैं. हर पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 46 सीटों की दरकार है. एक्सिस मॉय इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो मौजूदा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 45 सीट मिलेंगी. सरकार बनाने से महज एक सीट से वो चूक सकते हैं. इस सर्वे में बीजेपी को 41 सीटें मिली हैं. वहीं अन्‍य के खाते में चार सीटें जाने की संभावना है. सी वोटर के सर्वे की अगर बात की जाए तो कांग्रेस को इसमें बहुमत के आंकड़े से एक अधिक यानी 47 सीट मिली है. इसके अलावा बीजेपी को 42 और अन्‍य को एक सीट मिल सकती है.


वहीं टुडेज चाणक्‍य के रिपोर्ट की बात करें तो छत्‍तीसगढ़ में 57 सीटों के साथ कांग्रेस की मजबूत सरकार बनेगी. बीजेपी यहां 33 सीटों पर सीमित रह सकती है. ‘जन की बात’ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 47, बीजेपी को 40 और अन्‍य को 3 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. ‘टारगेट महापोल’ के सर्वे भूपेश बघेल की पार्टी को 50 सीटें मिली है. वहीं बीजेपी को 38 और अन्‍य को दो सीट मिल सकती है.


ये भी पढ़ें- Love Story: बिहारी लड़के के प्यार में शादी रचाने जोहान्सबर्ग से बेतिया पहुंची विदेशी दुल्हन, भोजपुरी बोल सबको चौकाया