Bihar News : बांका पहुंची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, ग्रामीणों ने मचाया तांडव, जीविका दीदियों का लूटा सामान
बीपीएम के निर्देश पर मनिया गांव के सामुदायिक भवन को जीविका दीदियों के लिए आवंटित भवन का फाटक में लगा ताला दवंगों द्वारा तोड़कर जीविका समूह का कुर्सी टेबल दरी बाल्टी जग ग्लास एवं समूह से संबंधित अन्य सामग्री लूट लिया गया.
बांका : बांका में समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनिया गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों और जीविका दीदियों से बातचीत कर विभिन्न योजनाओं के साथ कई सौगात दी. जब मुख्यमंत्री गांव से अन्य स्थान के लिए रवाना हो गए तो ग्रामीणों ने जमकर तांडव मचाया और इस बीच कुछ दबंगों ने सामुदायिक भवन का ताला तोड़कर जीविका दीदियों का सामान लूट लिया.
जीविका दीदियों को सामान लूट ले गए दबंग
बीपीएम के निर्देश पर मनिया गांव के सामुदायिक भवन को जीविका दीदियों के लिए आवंटित भवन का फाटक में लगा ताला दवंगों द्वारा तोड़कर जीविका समूह का कुर्सी टेबल दरी बाल्टी जग ग्लास एवं समूह से संबंधित अन्य सामग्री लूट लिया गया. घटना के संबंध में दर्जनों दीदीयों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन कटोरिया थाना अध्यक्ष एवं विभागीय बीपीएम को देकर समान बरामदगी की गुहार लगाई है. घटना का अंजाम देने वाले गांव के ही 5 से 7 व्यक्ति के विरुद्ध नामजद किया है.
जीविका दीदी के अध्यक्ष प्रीति देवी एवं सचिव संजू देवी ने बताया कि सामुदायिक भवन को अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से ताला तोड़कर रखा समान लूट लिया. मौके पर बीपीएम धर्मेंद्र कुमार मिश्र एवं कटोरिया पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले को लेकर ग्रामीणों के बीच आपसी तालमेल नहीं हो पाया और इनलोगों की मौजूदगी में गांव के कुछ महिलाओं ने जीविका दीदियों पर हमला बोल दिया. नोक झोंक कर दो जीविका दीदी को जख्मी कर दिया. सभी जीविका दीदियों की मदद से जख्मी दीदी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल कटोरिया में कराया गया.
इधर, कटोरिया थाना पहुंचकर दर्जनों जीविका दीदियों ने संयुक्त हस्ताक्षर आवेदन देकर हमलावर महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है. मामले को बढ़ता देख मनिया गांव में कभी भी अपासी विवाद बढ़ने की उम्मीद है. जबकि लुटे हुए सामान बरामद नहीं हो पाया है. वही आंगनवाड़ी केंद्र से सभी वाटिका गायब प्राथमिक विद्यालय मनिया से जल नल की चोरी होने की खबर है.
इनपुट - बीरेंद्र सिन्हा