कांग्रेस विधायक के यहां छापा मारने वाली टीम की गाड़ी पर BJP का स्टीकर, सीएम हेमंत ने कहा..
इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने डाल्टनगंज में एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा जब राजनीतिक अखाड़े में हमारे सामने लगातार मुंह की खा रही है तो हमारी सरकार और हमारे विधायकों के पीछे केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया गया है.
रांची: इनकम टैक्स ने शुक्रवार को झारखंड कांग्रेस के दो विधायकों प्रदीप यादव और जयमंगल सिंह के ठिकानों पर छापामारी की. विधायक जयमंगल सिंह के बेरमो स्थित आवास पर छापामारी करने पहुंची आईटी टीम की एक गाड़ी पर कथित तौर पर बीजेपी का स्टीकर लगा था. इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरमो में विधायक के आवास के पास जमा होकर इनकम टैक्स और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने डाल्टनगंज में एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा जब राजनीतिक अखाड़े में हमारे सामने लगातार मुंह की खा रही है तो हमारी सरकार और हमारे विधायकों के पीछे केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया गया है. मजेदार बात यह है कि विधायकों के यहां छापामारी करने वाले आईटी के अफसर भारतीय जनता पार्टी की गाड़ी में पहुंच रहे हैं.
विधायक जयमंगल सिंह ने कहा है कि यह आयकर विभाग की रेड नहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेड है. जो लोग भाजपा की बात नहीं मानते, उनके साथ यही हो रहा है. सभी कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उनसे जो कुछ भी सवाल पूछे जा रहे हैं, उसका जवाब दे रहे हैं. उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से संयमित रहने की अपील की.
बता दें कि, छापा मारने आए आईटी अफसरों की जिस गाड़ी से बीजेपी का स्टीकर हटाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, उसका नंबर जेएच 01एल 5626 है. आरटीए के रिकॉर्ड के अनुसार यह गाड़ी किसी दिनेश महतो के नाम पर है, जो कि कार का सेकेंड ओनर है. विधायक के आवास के पास खड़ी इस गाड़ी पर लगे स्टीकर का कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो कार के ड्राइवर ने आनन-फानन में स्टीकर हटाया. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
(आईएएनएस)