CWG 2022 Indian Medalist: सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रमंडल खेल में विजेता खिलाड़ियों को ट्वीट कर दी बधाई
भारत ने अब तक राष्ट्रमंडल खेल में चार पदक जीते हैं, जिनमें एक गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर विजेता खिलाड़ी गुरुराजा पुजारी, बिंदिया रानी देवी और साइखोम मीराबाई चानू बधाई दी.
पटनाः Commonwealth Games 2022 Indian Medalist: इंग्लैड के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन हो रहा है. इन खेलों के पहले दो दिन में भारत ने 4 पदक अपने नाम कर लिए थे. वहीं, पांचवां पदक तीसरे दिन आया. पहले दिन भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदकों का खाता नहीं खुला था, लेकिन जैसे ही वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए संकेत सरगर ने पहला पदक जीता तो दूसरे दिन का खेल समाप्त होते-होते भारत के पदकों की संख्या चार हो चुकी थी. भारत ने अब तक राष्ट्रमंडल खेल में चार पदक जीते हैं, जिनमें एक गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर विजेता खिलाड़ी गुरुराजा पुजारी, बिंदिया रानी देवी और साइखोम मीराबाई चानू बधाई दी.
सीएम नीतीश ने दी बधाई और शुभकामाएं
राष्ट्रमंडल खेल में भारत के लिये वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुराजा पुजारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने गुरुराजा पुजारी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वेटलिफ्टिंग के प्रति उनके जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचें और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिये वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने पर बिंदियारानी देवी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने बिंदिया रानी देवी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वेटलिफ्टिंग के प्रति उनके जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वेटलिफ्टिंग में साइखोम मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. बस यही कामना है कि वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और देश का नाम रौशन करते रहें.
राष्ट्रमंडल खेल में ये है विजेता खिलाड़ी
संख्या एथलीट/टीम इवेंट खेल पदक
1. संकेत सरगर Men's 55kg वेटलिफ्टिंग रजत
2. गुरुराजा पुजार Men's 61kg वेटलिफ्टिंग कांस्य
3. मीराबाई चानू Women's 49kg वेटलिफ्टिंग स्वर्ण
4. बिंद्यारानी देवी Women's 55kg वेटलिफ्टिंग रजत
5. जेरेमी लालरिनुंग Men's 67kg वेटलिफ्टिंग स्वर्ण