पटना : पटना में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक कई मुद्दों पर बातचीत हुई. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के अलावा जदयू के पुराने नेता पवन वर्मा भी मौजूद थे. फिलहाल इस मुलाकात पर अभी आधिकारिक रूप से किसी का बयान नहीं आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन वर्मा ने नीतीश कुमार को दी बधाई
बता दें कि पवन वर्मा पटना पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दो दिन पहले मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पवन वर्मा ने कहा था कि वह बीजेपी से अलग महागठबंधन के साथ आने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने गए थे. वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार से हमारे मतभेद केवल बीजेपी के साथ जाने को लेकर थे. वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता रहे हैं और इस लिहाज से उनकी मुलाकात में कुछ नया नहीं है.


बिहार में शुरू हुआ सियासी विमर्श
बता दें कि पवन वर्मा से नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद अब प्रशांत किशोर की अचानक नीतीश कुमार से मुलाकता हुई है. अब इस मुलाकात को लेकर सियासी विमर्श जारी है. कहा जा रहा है कि अगर 2024 के लिए बिहार में एंटी बीजेपी की राजनीति करनी है, तो प्रशांत किशोर की रणनीतिकार के रूप में अहम भूमिका हो सकती है. प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आज नीतीश कुमार वही कर रहे हैं, जो काम प्रशांत किशोर पहले कह चुके थे. उस वक्त नीतीश कुमार समझ नहीं पाये थे.


ये भी पढ़िए- Firing in Begusarai: बेगूसराय कांड में बड़ा खुलासा, 2 नहीं 4 थे साइको शूटर्स, हिरासत में 5 संदिग्ध