CM Nitish Statement on Sudhakar Singh: सुधाकर सिंह के बयानों पर बोले सीएम नीतीश,`पार्टी वाले ही न देखेंगे`
CM Nitish Statement on Sudhakar Singh: सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सुधाकर सिंह मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि `कोई क्या बोलता है ये तो पार्टी वाले लोग ही बताएंगे. ये तो पार्टी के अंदर की चीज है. पार्टी वाले ही न उसको देखेंगे और बोलेंगे.
पटनाः CM Nitish Statement on Sudhakar Singh: बिहार की सियासत में इस वक्त गहमा-गहमी का माहौल है. महागठबंधन नाम की कुर्सी के दो पाए RJD और JDU लड़खड़ाते दिख रहे हैं. इन बंधन में सुधाकर सिंह के कारण गांठ पड़ सकती है और इसके पूरे आसार सामने दिख रहे हैं. राजद विधायक और पूर्व कृषि मंत्री लगातार सीएम नीतीश के प्रति बिगड़े बोल बोल रहे है, बल्कि मंगलवार को तो उन्होंने यह भी कह दिया कि 'वह जो कह रहे हैं उससे पीछे नहीं हटेंगे. इसके बाद से महागठबंधन में टेंशन दिख रही है. अब तो सीएम नीतीश कुमार की भी इस मसले पर अहम टिप्पणी सामने आई है, जिसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी पर यह दबाव बनता दिख रहा है कि वह अपने विधायक पर क्या एक्शन लेते हैं.
सीएम नीतीश ने कही ये बात
सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सुधाकर सिंह मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि 'कोई क्या बोलता है ये तो पार्टी वाले लोग ही बताएंगे. ये तो पार्टी के अंदर की चीज है. पार्टी वाले ही न उसको देखेंगे और बोलेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि सुधाकर सिंह के बयान को लेकर कहा कि हम तो नोटिस भी नहीं लेते हैं. नीतीश कुमार ने अपने बयान से पार्टी के नेतृत्व पर इसकी जिम्मेदारी छोड़ दी है कि सुधाकर सिंह पर जो एक्शन लेना है वह लिया जाए.'
सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग
'जो एक्शन लेना है लिया जाए' ऐसा कहकर सीएम नीतीश ने भी बिना कहे गेंद डिप्टी सीएम तेजस्वी के पाले में डाल दी है. इस तरह उनके ऊपर एक मॉरल प्रेशर तो बनता दिख रहा है कि वह अपने विधायक के इस तरह के बोल पर कोई एक्शन तो जरूर लें. उनके सामने यह चुनौती की तरह है. इससे पहले ऐसी चुनौती, जदयू के उपेंद्र कुशवाहा ने फेसबुक पोस्ट करके दी थी. कुशवाहा ने फेसबुक पर तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए लिखा था कि चेत जाइए और अपने विधायक को समझाइए. जेडीयू के कई नेता भी सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और संजय सिंह ने आरजेडी से यह मांग की है कि 'सुधाकर सिंह पर आपत्तिजनक बयान के लिए कार्रवाई की जाए.'
यह भी पढ़िएः Bird Collided with flight at Patna Airport: पटना एटरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त विमान से टकराया पक्षी, टला हादसा